पाली. जिले के सुमेरपुर में सांडेराव थाना क्षेत्र के पास नेशनल हाईवे-62 पर सड़क हादसे में सेवा संस्थान की एंबुलेंस ऊंट से टकराकर पलट गई. जिसमे दो लोगों की मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
दरअसल, सेवा संस्थान की एक एम्बुलेंस गुजरात से भरतपुर की तरफ जा रही थी, तभी सांडेराव पुलिस थाना क्षेत्र के केनपुरा गांव के पास नेशनल हाईवे-62 पर सेवा संस्थान की एम्बुलेंस के सामने अचानक ऊंट आ गया. जिसकी वजह से एम्बुलेंस पलट गई और करीब 50 मीटर तक घसीटकर नहर में जा गिरी. एम्बुलेंस पलटने से दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि पांच लोग गंभीर घायल हो गए. जिसमें से एक की हालत काफी नाजुक है.
ये भी पढ़ेंः पाली में कोरोना संक्रमित भी लड़ सकेंगे पंचायत चुनाव
जैसे ही एम्बुलेंस पलटकर नहर में गिरी तो पास ही में मौजूद बिरामी हाईवे पैट्रोलियम के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए. साथ ही उन्होंने सांडेराव थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी. वहीं, जानकारी मिलने के बाद साण्डेराव थानाधिकारी धोलाराम मय जाब्ता मौके पर पहुंच गए. जहां से उन्होंने घायलों को तुरंत इलाज के लिए बिरामी टोल की एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया और मृतकों के शव को साण्डेराव राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के मोर्चरी रखवाया. फिलहाल पुलिस ने भरतपुर में स्थित सेवा संस्थान को मामले के बारे में जानकारी दे दी है.