पाली. सादड़ी पुलिस की ओर से सिंदरली गांव के मार्ग पर 64 वर्षीय महिला के साथ हुई कंठी लूट की वारदात का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस संबंध में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पूछताछ में बुजुर्ग के साथ कंठी लूट की वारदात को कबूल किया है. पुलिस ने यह भी बताया है कि इन दोनों आरोपियों में से एक आरोपी पर पहले भी सुला कंठी लूट की वारदातों के मामले चल रहे हैं.
सादड़ी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 16 मई को बड़ोद निवासी सोनी देवी पत्नी कीकाराम सीरवी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 16 मई की शाम को वह अपने खेत से पशुओं के लिए चारा लेकर घर लौट रही थी. इस दौरान बाइक पर सवार दो युवक आकर उसके पास रुके और उसे आवाज लगाकर कुछ पूछने लगे. इतनी देरी में एक युवक ने उसके गले में पहली कंठी छीन कर वह बाइक पर फरार हो गए.
यह भी पढ़ें: RTPCR जांच के नाम पर वसूली करते हुए लैब टेक्नीशियन और दलाल गिरफ्तार
पुलिस द्वारा इस मामले की जांच करते हुए कोठार निवासी किशनलाल उर्फ गोगा राम पुत्र मोहन लाल मीणा व सुरेश कुमार उर्फ कालू पुत्र सुखराम मीणा को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से क्षेत्र में अन्य वारदातों की जानकारी जुटा रही है. पुलिस ने यह भी बताया कि इन आरोपियों में से किशनलाल के खिलाफ 16 की लूट के मामले पहले भी दर्ज हैं.