पाली. शहर में लंबे समय से कई बस्तियों में पानी की समस्या चल रही थी. अब उनसे यह निजात मिलने वाली है. शहर में अगले माह से लोगों के घरों के नलों में 24 घंटे पेयजल उपलब्ध करवाया जा रहा है. इसको लेकर रुडीप (एक संस्था का नाम) ने मानपुरा भाकरी में प्लांट पूरी तरह से तैयार कर दिया गया है. साथ ही पाली शहर में इसका ट्रायल भी शुरू कर दिया गया है.
रुडीप द्वारा तैयार किया गया 30 एमएलडी का यह फिल्टर प्लांट 24 घंटे शहरवासियों की प्यास बुझाएगा. अभी यह फिल्टर प्लांट 12 से 14 घंटे चलाया जा रहा है. प्रत्येक घंटे में या फिल्टर प्लांट 12 से 15 लाख लीटर पानी फिल्टर कर रहा है. 24 घंटे में फिल्टर प्लांट 300 लाख लीटर पानी फिल्टर कर सकेगा. शहर में कुल 33 एमएलडी यानी 330 लाख लीटर पानी की सप्लाई आसानी से इस प्लांट द्वारा की जा सकेगी. रुडीप के अधिकारियों का दावा है कि इस माह पूरी तरह से ट्रायल करने के बाद अगले माह से पाली के आधे शहर को 24 घंटे पेयजल योजना से जोड़ दिया जाएगा.
बता दें कि पाली शहर में पेयजल को लेकर गर्मियों में समय सबसे ज्यादा किल्लत रहती है. शहर की कई बस्ती ऐसी है, जहां जलदाय विभाग द्वारा बिछाई गई पाइप लाइनों से पानी नहीं पहुंच पाता है. वहीं कम प्रेशर के चलते लोगों को पाइपलाइन में बूस्टर लगाने की मशक्कत करनी पड़ती है. इस कारण से पानी के खराब होने की आशंका भी बहुत ज्यादा होती है. इस मामले को लेकर कई बार शहरवासियों ने जलदाय विभाग कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन भी किया था. शहर की इसी समस्या को हल करने के लिए रुडीप द्वारा पाली में 30 एमएलडी का यह फिल्टर प्लांट स्थापित किया गया है.
पढ़ेंः बारिश के साथ ही पाली की बस्तियों में भरने लगा गंदा पानी, अधिकारियों पर अनसुनी का आरोप
इस प्लांट के पूरी तरह से संचालन होने के बाद दावा किया जा रहा है कि शहरवासियों के नल में 24 घंटे पानी आएगा. साथ ही करीब 12 मीटर तक ऊंचाई पर यह पानी आसानी से चल जाएगा. जिससे लोगों को अपने घरों की पानी की टंकियों में कभी भी मोटर से पानी चढ़ाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. फिलहाल पाली शहर की स्थिति की बात करें तो कई घरों में पानी नहीं आने से लोगों को सार्वजनिक पानी की टंकियों से ही अपने घरों तक पानी लाना पड़ रहा है. गर्मी के समय यह समस्या ज्यादा हो जाती है.
एसआर सीधे जुड़ेंगे प्लांट से
अधिकारियों ने बताया कि मानपुरा भाकरी फिल्टर प्लांट से वर्तमान में शांतिनाथ एसआर मानपुरा भाकरी से जुड़ा हुआ है. इसके अलावा बांगड़ कॉलेज के एसआर के साथ जोड़ने के बाद घरवाला जाव, पुनायता रीको एरिया, सूरजपोल, भटवाड़ा और गांधीनगर एसआर सीधा मानपुरा भाकरी फिल्टर प्लांट से जोड़ा जाएगा. वहीं लेबर कॉलोनी, राइको की ढाणी इंडस्ट्रीज एरिया, जोधपुर रोड एसआर को भेरू घाट पर बने पंप हाउस से भरे जाएंगे.
20 हजार दिए जाएंगे नए कनेक्शन
अधिकारियों ने बताया कि जलदाय विभाग की ओर से शहर में करीब 42 हजार कनेक्शन दिए हुए हैं. इनमें से कुछ कनेक्शन कटे हुए हैं. जबकि कई लोग आज भी सार्वजनिक नलों से पानी भरते हैं. रुडीप का कार्य पूरा होने पर किसी भी जगह पर सार्वजनिक नल नहीं होगा. इसके चलते शहर में कंपनी की ओर से 20 हजार नए कनेक्शन दिए जा रहे हैं.
पढ़ेंः अलवर में नहीं हैं पानी के इंतजाम, जलदाय विभाग कर रहा है बारिश का इंतजार
नहीं बहेगा व्यर्थ पानी
रुडीप के अधिकारियों ने बताया कि पाली शहर में स्थापित हो रही नई पाइपलाइन में व्यर्थ पानी बहने की संभावना नहीं रहेगी. पाली शहर में सप्लाई होने के लिए सभी पानी की टंकियां और सभी वॉल्व को स्काडा सिस्टम से जोड़ा गया है. इसके तहत पानी की टंकी भरने के बाद तुरंत प्रभाव से वहां पर वाटर सप्लाई बंद हो जाएगी. वहीं किसी भी वॉल्व के लीक होने पर जानकारी कंट्रोल रूम को मिल जाएगी और तुरंत प्रभाव से वहां सप्लाई को बंद कर दिया जाएगा. इसके अलावा अधिकारियों ने यह भी बताया कि किसी भी बस्ती में पानी का कम उपयोग होने पर वहां पर स्काडा सिस्टम से अपने आप ही पानी का फ्लोर कम कर दिया जाएगा. जिसे कहीं भी पानी व्यर्थ नहीं रहेगा.