ETV Bharat / state

पालीः सुमेरपुर नगरपालिका की नवगठित बोर्ड की पहली साधारण बैठक रही हगांमेदार

पाली जिले की सुमेरपुर नगरपालिका सभागार में मंगलवार को नवगठित बोर्ड की प्रथम साधारण बैठक विधायक जोराराम कुमावत और पालिकाध्यक्ष उषा कंवर के सान्निध्य में आयोजित हुई.

First general meeting of newly formed board, pali news, पाली न्यूज
नवगठित बोर्ड की प्रथम साधारण बैठक
author img

By

Published : Dec 25, 2019, 10:41 PM IST

सुमेरपुर (पाली). जिले की सुमेरपुर नगरपालिका सभागार में नवगठित बोर्ड की प्रथम साधारण बैठक विधायक जोराराम कुमावत और पालिकाध्यक्ष उषा कंवर के सान्निध्य में आयोजित हुई. बैठक में शहर के विकास के लिए विभिन्न एजेंडो और बिन्दुओं पर विचार-विमर्श कर प्रस्ताव पारित किए गए. बैठक में मुख्य मुद्दा टाउन हाल का छाया रहा.

नगरपालिका की नवगठित बोर्ड की प्रथम साधारण बैठक रही हगांमेदार

बैठक में पालिका की आय बढ़ाने, टाउन हाल गार्डन किराए पर देने, गौशाला में बेसहारा गोवंश के लिए चारे-पानी की व्यवस्था करवाने सहित विभिन्न एजेंडो परचर्चा हुई. बता दें कि कांग्रेस के विरोध के चलते दो-तीन एजेंडे के प्रस्ताव पारित नहीं हुए. बैठक में कांग्रेस के वार्ड 18 पार्षद परमिंदर कौर, वार्ड 33 पार्षद सुमेर मीणा सहित अन्य कांग्रेसी पार्षदों ने तीखे तेवर दिखाए.

पढ़ेंः पाली: पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा की बैठक, जिलाध्यक्ष मंसाराम परमार रहे मौजूद

वहीं बैठक के दौरान सुमेर मीणा ने बताया शहर में जिओ फाइबर केबल डालने के लिए ली गई परमिशन का मुद्दा भी उठा. बैठक में टाउन हाल के मुद्दे पर जोरदार हंगामा हुआ. जिस पर विधायक कुमावत ने राजनीतिक बातें नहीं करने का कहा. उन्होने बताया कि जोधपुर संभाग का सबसे बढ़िया टाउन हाल सुमेरपुर में बना है. टाउन हाल के नाम को लेकर भी काफी गहमागहमी रही. विधायक कुमावत ने अगले वित्तीय वर्ष में विधायक मद से टाउन हाल के लिए 25 लाख देने की घोषणा की.

सुमेरपुर (पाली). जिले की सुमेरपुर नगरपालिका सभागार में नवगठित बोर्ड की प्रथम साधारण बैठक विधायक जोराराम कुमावत और पालिकाध्यक्ष उषा कंवर के सान्निध्य में आयोजित हुई. बैठक में शहर के विकास के लिए विभिन्न एजेंडो और बिन्दुओं पर विचार-विमर्श कर प्रस्ताव पारित किए गए. बैठक में मुख्य मुद्दा टाउन हाल का छाया रहा.

नगरपालिका की नवगठित बोर्ड की प्रथम साधारण बैठक रही हगांमेदार

बैठक में पालिका की आय बढ़ाने, टाउन हाल गार्डन किराए पर देने, गौशाला में बेसहारा गोवंश के लिए चारे-पानी की व्यवस्था करवाने सहित विभिन्न एजेंडो परचर्चा हुई. बता दें कि कांग्रेस के विरोध के चलते दो-तीन एजेंडे के प्रस्ताव पारित नहीं हुए. बैठक में कांग्रेस के वार्ड 18 पार्षद परमिंदर कौर, वार्ड 33 पार्षद सुमेर मीणा सहित अन्य कांग्रेसी पार्षदों ने तीखे तेवर दिखाए.

पढ़ेंः पाली: पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा की बैठक, जिलाध्यक्ष मंसाराम परमार रहे मौजूद

वहीं बैठक के दौरान सुमेर मीणा ने बताया शहर में जिओ फाइबर केबल डालने के लिए ली गई परमिशन का मुद्दा भी उठा. बैठक में टाउन हाल के मुद्दे पर जोरदार हंगामा हुआ. जिस पर विधायक कुमावत ने राजनीतिक बातें नहीं करने का कहा. उन्होने बताया कि जोधपुर संभाग का सबसे बढ़िया टाउन हाल सुमेरपुर में बना है. टाउन हाल के नाम को लेकर भी काफी गहमागहमी रही. विधायक कुमावत ने अगले वित्तीय वर्ष में विधायक मद से टाउन हाल के लिए 25 लाख देने की घोषणा की.

Intro:सुमेरपुर नगरपालिका सभागार में मंगलवार को नवगठित बोर्ड की प्रथम साधारण बैठक विधायक जोराराम कुमावत व पालिकाध्यक्ष उषा कंवर के सान्निध्य में आयोजित हुई Body:सुमेरपुर नगरपालिका सभागार में नवगठित बोर्ड की प्रथम साधारण बैठक विधायक जोराराम कुमावत व पालिकाध्यक्ष उषा कंवर के सान्निध्य में आयोजित हुई । बैठक में शहर के विकास के लिए विभिन्न एजेंडो व बिन्दुधओ पर विचार-विमर्श कर प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में मुख्य मुद्दा टाउन हाल का छाया रहा। बैठक में पालिका की आय बढ़ाने, टाउन हाल गार्डन किराए पर देने, गौशाला में बेसहारा गोवंश के लिए चारे-पानी की व्यवस्था करवाने सहित विभिन्न एजेंडो परचर्चा हुई।

कांग्रेस के विरोध के चलते दो-तीन एजेंडे के प्रस्ताव पारित नहीं हुए। बैठक में कांग्रेस के वार्ड 18 पार्षद परमिंदर कौर, वार्ड 33 पार्षद सुमेर मीणा सहित अन्य कांग्रेसी पार्षदों ने तीखे तेवर दिखाए।

बैठक के दौरान सुमेर मीणा ने बताया शहर में जिओ फाइबर केबल डालने के लिए ली गई परमिशन का मुद्दा भी उठा। बैठक में टाउन हाल के मुद्दे पर जोरदार हंगामा हुआ । जिस पर विधायक कुमावत ने राजनीतिक बातें नहीं करने का कहा। उन्होने बताया कि जोधपुर संभाग का सबसे बढ़िया टाउन हाल सुमेरपुर में बना है। टाउन हाल के नाम काे लेकर भी काफी गहमागहमी रही। िवधायक कुमावत ने अगले िवत्तीय वर्ष में िवधायक मद से टाउन हाल के िलए 25 लाख देने की घाेषणा की। उन्हाेंने कहा कि नगर िवकास के िलए सभी पार्षदों काे मिलजुल कर कार्य करना हाेगा, यहां काेई पार्टी नहीं है। उन्हाेंने बताया कि किसी भी वार्ड में िवकास के मुद्दे पर भेदभाव नहीं किया जाएगा।


बार्इट 1 -जोराराम कुमावत विधायक सुमेरपुर
बाईट 2-योगेश आचार्य, अधिशाषी अधिकारी,
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.