पाली. पंचायती राज चुनाव को लेकर जिले में एक बार फिर सियासी सरगर्मी बढ़ चुकी है. भाजपा ने भी चुनाव को लेकर अपनी कमर कस ली है. बुधवार को भाजपा की जिलास्तरीय बैठक में पंचायत चुनाव पर मंथन हुआ. भाजपा के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ सभी भाजपा विधायक और भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे.
इस बैठक में भाजपा के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष मंसाराम परमार ने आगामी चुनाव को लेकर सभी कार्यकर्ताओं के सामने रूपरेखा रखी. इस दौरान विधायक और वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भी पंचायती राज चुनाव को लेकर अपने विचार रखे.
जिलाध्यक्ष बनने के बाद मंसाराम परमार ने भाजपा की पहली बैठक आयोजित की. पहले भाजपा कार्यकर्ताओं ने नए जिलाध्यक्ष का स्वागत किया. इसके बाद मंसाराम परमार ने अपनी रूपरेखा में पाली जिले में आने वाली 10 पंचायत समिति और जिला प्रमुख के चुनाव को लेकर अलग-अलग कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपने की बात कही.
पढ़ें- विधानसभा अध्यक्ष ने बड़ा भानुजा में किया पालीवाल समाज की खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन
इस दौरान उन्होंने बताया, कि पिछले चुनाव में जीत को देखते हुए उन सभी पदाधिकारियों से रायशुमारी की जाएगी. जिनका भाजपा को जिताने में अग्रणी भूमिका रही है. उन वरिष्ठ पदाधिकारियों के स्नेह से हम इस बार भी जीत कायम करेंगे.
इस बैठक में जिलाध्यक्ष मंसाराम परमार के साथ पाली विधायक ज्ञानचंद पारख, सोजत विधायक शोभा चौहान, जैतारण विधायक अविनाश गहलोत, सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत, पाली नगर परिषद चेयरमैन राकेश भाटी, पूर्व चेयरमैन महेंद्र बोहरा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.