पाली. जिले में धुलंडी के दूसरे दिन शहर से निकलने वाली गांवशाही गेर को लेकर पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी ने रविवार को रूट का निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के दौरान कोटोकी ने मार्ग को लेकर अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए. साथ ही रास्ते में लोगों को संपर्क कर शांति से त्यौहार मनाने की अपील भी की.
उन्होंने करीब डेढ़ किलोमीटर के रास्ते का पैदल चलकर निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ स्थानीय थाना प्रभारी, सीओ सिटी और अन्य पुलिसकर्मी सहित कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे. उन्होंने पाली शहर के प्यारा चौक चौराहे पर सुरक्षा की व्यवस्था करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया. साथ ही किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए अतिरिक्त जाप्ता तैनात करने के भी निर्देश दिए हैं.
पढ़ें- एयरफोर्स की महिला फ्लाइंग ऑफिसर के साथ छेड़छाड़, एक युवक गिरफ्तार
गांव से ही गैर के रूट निरीक्षण के बाद में पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी ने बताया कि पाली में होली के त्यौहार को लेकर सभी क्षेत्रों में अतिरिक्त जाप्ता तैनात किया है. वहीं, सभी संबंधित वृत्ताधिकारियों को भी इस संबंध में आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं.
जिला कलेक्टर की ओर से रविवार से पाली जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है, जो 20 मार्च तक जारी रहेगी. पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी ने इस निरीक्षण से पहले पाली कोतवाली थाने का भी निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने कोतवाली थाने के सीएलजी मेंबर से मुलाकात कर होली और गांव शहर के समय शांति व्यवस्था को बरकरार रखने में सहयोग मांगा.