पाली. जिले में कोरोना संक्रमण का असर कम नहीं होने का नाम नहीं ले रहा है. इस बार संक्रमण की चपेट में सोजत विधायक शोभा चौहान आई हैं. सोमवार शाम को मेडिकल कॉलेज की ओर से जारी की गई रिपोर्ट में सोजत विधायक शोभा चौहान को पॉजिटिव बताया गया है. इसके बाद उन्होंने खुद ही ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
इसके अलावा राजकीय मेडिकल कॉलेज के 25 वर्षीय डॉक्टर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई हैं. वहीं, सोमवार को रिपोर्ट की बात करें तो करीब एक महीने बाद पाली में 104 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं. बता दें कि, सोमवार को बांगड़ अस्पताल में उपचार के दौरान 75 वर्षीय एक वृद्ध ने दम तोड़ दिया. इसके चलते अब पाली में संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा 173 तक पहुंच चुका है.
पढ़ें: खेतों में काम करने को मजबूर 2 बार राजस्थान कबड्डी टीम की कप्तानी कर चुकी मांगी चौधरी
पाली में प्रतिदिन बढ़ रहे संक्रमित मरीजों के चलते प्रशासन काफी चिंतित नजर आ रहा है. सोमवार को प्रदेश स्तर पर जारी होने वाली कोरोना वायरस के मामले में दूसरा सबसे संक्रमित जिला पाली रहा है. जयपुर में कोरोना के 256 संक्रमित मरीज सामने आए हैं.
पाली जिले में 104 संक्रमित पाजिटिव मरीज सामने आए हैं. जबकि जोधपुर में 99, भीलवाड़ा में 74, श्रीगंगानगर में 61, कोटा में 59, अजमेर अलवर में 5151 नए संक्रमित मरीजों की पहचान हुई थी. पाली में अबतक संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 12हजार 45 तक पहुंच चुका है.