पाली. जिले में कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन द्वारा धारा 144 का असर अब साफ तौर पर देखने को मिल रहा है. पाली के बाजार, मॉल सभी में अब पूरी तरह से सन्नाटा पसर गया है. वहीं पाली में लगातार विदेश यात्रा कर और विदेश में से लौट रहे लोगों पर अब प्रशासन की हर समय नजर रह रही है. वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी शुक्रवार को जिला कलेक्टर दिनेश चंद्र जैन से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पाली के हालात को जाना और विदेश से आने वाले हर व्यक्ति की हिस्ट्री रखने और उन पर नजर रखने के निर्देश दे दिए हैं.
साथ ही पाली में होने वाले किसी भी आयोजन में कम से कम भीड़ रहे इसको लेकर भी प्रशासन को निर्देशित किया गया है. वहीं अगर संदिग्ध मरीजों की बात करें तो पाली में लगातार विदेश यात्रा करके लौट रहे. कई संदिग्ध अब सामने आने लगे हैं. जिन्हें सर्दी जुकाम और बुखार की शिकायत हो रही है. इसके चलते चिकित्सा विभाग किटी में जिले भर में पूरी तरह से अलर्ट नजर आ रही है.
बता दें कि पाली में पाली के कई नागरिक अपने रोजगार के चलते विदेश में प्रवास के तौर पर रह रहे थे. वह सभी अब पाली में लौटना शुरू हो गए. वहीं कई लोग विदेश यात्रा करके भी पाली में लौट कर आ रहे हैं. ऐसे में प्रशासन के सामने इन विदेश से लौट रहे लोगों की निगरानी रखना एक कड़ी चुनौती भी बन चुका है. शुक्रवार को पाली शहर के समीप ढोला में भी दुबई से लौटे एक युवक को संदिग्ध मरीज मानते हुए आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है और उसके जांच के सैंपल जयपुर भिजवाए गए हैं.
जिला कलेक्टर दिनेश चंद्र जैन ने भी अधिकारियों की बैठक लेकर इस आपात स्थिति से निपटने के लिए हर समय सतर्क रहने की बात कही है. वहीं अगर सभी सरकारी कार्यालयों की बात करें तो वहां अब पूरी तरह से सन्नाटा पसर चुका है. लोग अब इस वायरस के संक्रमण से बचने के लिए अपने घरों में ही रह रहे हैं.
पढ़ेंः जयपुर: पुलिस ने मकान में नकली देशी घी बनाने का कारखाना पकड़ा, मकान मालिक गिरफ्तार
जिला मुख्यालय पर कलेक्टर कार्यालय की बात करें तो शुक्रवार को यहां पूरी तरह से सन्नाटा रहा, एक भी परिवादी जिला कलेक्टर कार्यालय नहीं पहुंचा. वहीं चिकित्सा विभाग की ओर से भी आप अपनी टीमों को मास्क और अन्य सुरक्षा उपकरण वितरित किए जा रहे हैं. साथ ही पानी में नगर परिषद की ओर से भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में संक्रमण को देखते हुए छिड़काव भी किए जा रहे हैं.