ETV Bharat / state

पालीः तंबाकू का अवैध परिवहन करता ट्रक चालक गिरफ्तार, 7.45 लाख का तंबाकू बरामद

author img

By

Published : May 19, 2020, 11:58 AM IST

पाली में सेल्स टैक्स विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध रूप से तंबाकू परिवहन करते एक ट्रक को पकड़ा है. साथ ही तंबाकू के करीब 110 कार्टून भी जब्त किए हैं. जिनकी किमत लगभग 7.45 लाख रुपए बताई जा रही है.

पाली न्यूज, सेल्स टैक्स विभाग पाली, Action of Sales Tax Department in Desuri, देसूरी में सेल्स टैक्स विभाग की कार्रवाई, Pali News, Sales Tax Department Pali
सेल्स टैक्स विभाग ने जब्त किया 7.45 लाख का तंबाकू

पाली. लॉकडाउन के बाद प्रतिबंधित तंबाकू और धूम्रपान की सामग्री की बाजार में डिमांड काफी बढ़ चुकी है. ऐसे में व्यापारी इन्हें महंगे दामों में बेचकर मोटी कमाई कर रहे हैं. साथ ही बिना किसी बिल के लाकर टैक्स की भी चौरी कर रहे हैं. इसी की शिकायत मिलने के बाद सेल्स टैक्स विभाग की ओर से देसूरी के निकट नाकाबंदी का एक ट्रक को पकड़ा गया. जिसमें पर तंबाकू के करीब 110 कार्टून भरे हुए थे. जिनकी किमत लगभग 7.45 लाख रुपए बताई जा रही है.

सेल्स टैक्स विभाग ने जब्त किया 7.45 लाख का तंबाकू

बता दें कि, वाणिज्य कर विभाग के पाली संयुक्त आयुक्त सुरेंद्र सिंह राठौड़ के दिशा निर्देशन में ट्रांसपोर्ट चेकिंग के लिए टीमें गठित की गईं थी. रविवार रात को चेकिंग टीम के सहायक आयुक्त राजेश डीगवाल और राज्य कर अधिकारी हिमांशु मिश्रा की टीम ने देसूरी के निकट राजसमंद से आ रहे ट्रक को रुकवाया. इस दौरान जब ट्रक की तलाशी ली गई तो, उसमें मिराज तंबाकू के 110 कार्टून भरे हुए मिले. वहीं, जब ट्रक चालक से सामान से संबंधित दस्तावेज मांगे गए तो, उसके पास किसी भी प्रकार के दस्तावेज नहीं मिले. जिसपर ट्रक को सीज करने के साथ तंबाकू जब्त कर लिया गया. पूछताछ करने पर ट्रक चालक संजय मीणा ने बताया कि, वो इसे जोधपुर डिलीवरी करने के लिए ले जा रहा था.

पढ़ेंः होटल और पर्यटन पर CORONA की मार...50 हजार होटल कर्मचारियों पर आर्थिक संकट

इस ट्रक में करीब 7.46 लाख का माल बताया जा रहा है. लेकिन लॉकडाउन के दौर में इसकी कीमत को आंके तो, इसकी कीमत करीब 50 लाख रुपए बताई जा रही है. क्योकि, वर्तमान में पाबंदी के बावजूद बिक रहे गुटखे और तंबाकू की दरें लागत मूल्य से 10 गुना ज्यादा बढ़ चुकी हैं. ऐसे में मिराज का 10 रुपए का पैकेट अवैध रूप से 100 रुपए में बेचा जा रहा है.

पाली. लॉकडाउन के बाद प्रतिबंधित तंबाकू और धूम्रपान की सामग्री की बाजार में डिमांड काफी बढ़ चुकी है. ऐसे में व्यापारी इन्हें महंगे दामों में बेचकर मोटी कमाई कर रहे हैं. साथ ही बिना किसी बिल के लाकर टैक्स की भी चौरी कर रहे हैं. इसी की शिकायत मिलने के बाद सेल्स टैक्स विभाग की ओर से देसूरी के निकट नाकाबंदी का एक ट्रक को पकड़ा गया. जिसमें पर तंबाकू के करीब 110 कार्टून भरे हुए थे. जिनकी किमत लगभग 7.45 लाख रुपए बताई जा रही है.

सेल्स टैक्स विभाग ने जब्त किया 7.45 लाख का तंबाकू

बता दें कि, वाणिज्य कर विभाग के पाली संयुक्त आयुक्त सुरेंद्र सिंह राठौड़ के दिशा निर्देशन में ट्रांसपोर्ट चेकिंग के लिए टीमें गठित की गईं थी. रविवार रात को चेकिंग टीम के सहायक आयुक्त राजेश डीगवाल और राज्य कर अधिकारी हिमांशु मिश्रा की टीम ने देसूरी के निकट राजसमंद से आ रहे ट्रक को रुकवाया. इस दौरान जब ट्रक की तलाशी ली गई तो, उसमें मिराज तंबाकू के 110 कार्टून भरे हुए मिले. वहीं, जब ट्रक चालक से सामान से संबंधित दस्तावेज मांगे गए तो, उसके पास किसी भी प्रकार के दस्तावेज नहीं मिले. जिसपर ट्रक को सीज करने के साथ तंबाकू जब्त कर लिया गया. पूछताछ करने पर ट्रक चालक संजय मीणा ने बताया कि, वो इसे जोधपुर डिलीवरी करने के लिए ले जा रहा था.

पढ़ेंः होटल और पर्यटन पर CORONA की मार...50 हजार होटल कर्मचारियों पर आर्थिक संकट

इस ट्रक में करीब 7.46 लाख का माल बताया जा रहा है. लेकिन लॉकडाउन के दौर में इसकी कीमत को आंके तो, इसकी कीमत करीब 50 लाख रुपए बताई जा रही है. क्योकि, वर्तमान में पाबंदी के बावजूद बिक रहे गुटखे और तंबाकू की दरें लागत मूल्य से 10 गुना ज्यादा बढ़ चुकी हैं. ऐसे में मिराज का 10 रुपए का पैकेट अवैध रूप से 100 रुपए में बेचा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.