पाली. शीतलाष्टमी को लेकर जिले के विभिन्न मंदिरों में अलग-अलग धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. महिलाओं ने एक दिन पहले अपने घरों में बासेड़ा बनाया. वहीं सोमवार तड़के श्रद्धालुओं ने शीतला माता को भोग लगाकर अपने परिवार के सुख-समृद्धि की कामना की.
बता दें कि सुबह 4 बजे से ही शीतला माता मंदिर में महिलाओं की भीड़ लगी रही. दोपहर को विभिन्न मंदिरों में शीतला माता को रिझाने के लिए परंपराओं के अनुसार कई धार्मिक आयोजन होंगे. सोमवार की देर शाम को यहां पर परंपराओं के अनुसार गैर दलों द्वारा नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी. साथ ही शीतला माता मंदिर के बाहर पहुंचने पर गैर दलों का स्वागत और सम्मान किया जाएगा.
यह भी पढ़ें. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना को लेकर जाने पाली के हालात
आपको बता दें कि हर साल नगर परिषद की ओर से शीतला माता मेले को लेकर आयोजन किया जाता है. इस बार सरकार की ओर से मेडिकल इमरजेंसी घोषित की गई है. जिसके बाद सरकारी बेड़े की तरफ से किसी भी प्रकार का आयोजन नहीं हो रहा है लेकिन परंपराओं को जिंदा रखने के लिए पाली के विभिन्न संगठनों द्वारा यहां पर गैर नृत्य का आयोजन किया जा रहा है. इसकी पूरी जिम्मेदारी दो समितियों ने ली है. इस मेले को लेकर शहरवासियों में खासा उत्साह भी देखने को मिल रहा है.