पाली. शहर में पुलिस की अलर्ट गश्त व्यवस्था के दावों पर, लगातार हो रही सामूहिक दुष्कर्म की घटनाएं पानी फेर रही है. पाली में शुक्रवार रात को ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें एक अहमदाबाद की महिला ने टैक्सी चालक सहित चार अन्य युवकों पर सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है.
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक आरोपी को हिरासत में ले लिया. वहीं महिला के बयानों के आधार पर उसका मेडिकल करवाकर जांच शुरू कर दी गई है. इस मामले में पीड़िता ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार से मिलने के लिए दो दिन पूर्व ही पाली आई थी. शुक्रवार को वह ट्रेन से फिर अहमदाबाद जाने के लिए रेलवे स्टेशन गई. जहां देरी होने से उसकी ट्रेन छूट गई.
इसके बाद उसने बस स्टेशन जाने के लिए टैक्सी किराए पर ली और उसमें बैठकर रवाना हो गई. इस पर चालक ने एक और युवक को टैक्सी में बिठा दिया. जिस पर महिला ने आपत्ति भी जताई लेकिन चालक ने उस युवक को भी बस स्टेशन जाने की बात कही.
वहीं महिला ने बताया कि टैक्सी रवाना होने के बाद तीन युवक बाईक से उसकी टैक्सी के पीछे आने लगे और टेक्सी चालक उसे सुनसान क्षेत्र में ले गया. जहां पीछे आ रहे बाइक सवार युवक व टैक्सी में बैठे युवक सहित सभी ने उसके साथ सामुहिक दुष्कर्म किया. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पाली पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा स्वयं भी महिला से पूछताछ कर रहे है. हालांकि, अभी तक पुलिस की ओर से इस घटना को लेकर किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है.