पाली. बांगड़ अस्पताल को मेडिकल कॉलेज में तब्दील होते ही लगातार चिकित्सा सुविधाओं में विस्तार हो रहा है. बांगड़ अस्पताल का चेहरा पूरी तरह से बदल चुका है. अस्पताल के इस बदले चेहरे के कारण ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोगों को अपने डॉक्टर व परिचितों से मिलने के लिए वार्ड तक पहुंचने में खासी समस्या का सामना करना पड़ता है.
अस्पताल के बदलते नक्शे के कारण ग्रामीण लोगों को अपने वार्ड या डॉक्टर के कमरे को ढूंढने के लिए काफी समय लग जाता है. ग्रामीणों की समस्या को दूर करने के लिए पाली मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने एक नई पहल की है. इस पहल के तहत अब अस्पताल में आने वाले मरीज व परिजन आसानी से अपने डॉक्टर या वार्ड तक पहुंच पाएंगे.
मेडिकल कॉलेज प्रशासन की ओर से अस्पताल के मुख्य वार्ड पर एक मैप बनाया गया है. इस मैप को हर वार्ड के अनुसार अलग-अलग रंग से तैयार किया गया है. जिसमें मरीज को जिस डॉक्टर के पास पहुंचना है, वह उस कलर मैप के साथ जुड़ी हुई लाइन को देखकर पहुंच जाएगा. उसी तरह से अस्पताल में सभी वार्ड का भी इसी तरह से मैप मुख्य द्वार से शुरू किया गया है. प्रबंधन की ओर से यह प्रयोग सबसे पहले बांगड़ अस्पताल के मातृ शिशु सुरक्षा केंद्र से किया गया है. लगातार एक महीने के सफल प्रयोग के बाद में इस तरह के मैप बांगड़ अस्पताल में सभी जगह बनाए जाएंगे. जिससे लोगों को अस्पताल में आने पर किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.