पाली. जिले में लगातार मौसम में बदलाव जारी है. ऐसे में मौसम में बदलाव का सीधा असर लोगों पर पड़ रहा है. जिला मुख्यालय के बांगड़ अस्पताल में मौसमी बीमारियों के मरीज दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे है. इन मरीजों में सबसे ज्यादा जोड़ों के दर्द और बुखार के मरीज सामने आ रहे है.
ऐसे में पाली में एक बार फिर से चिकनगुनिया का खतरा मंडराता दिखाई दे रहा है. बांगड़ अस्पताल की ओर से अस्पताल में आ रहे इन मरीजों को देखते हुए सावधानी बरतना शुरू कर दिया है. हालांकि, अगर पिछले दो सालों की बात करें तो पाली में चिकिनगुनिया का एक ही मरीज सामने आया है. अब लगातार अस्पताल में आ रहे मरीजों को देखते हुए चिकित्सा विभाग भी सक्रिय है.
आगर अस्पताल के डॉक्टरों की माने तो चिकनगुनिया मच्छरों से फैलने वाला रोग है. इस रोग में मरीज के घुटनों के जोड़ों में असहनीय दर्द होता है. साथ ही बुखार और अन्य लक्षण भी मरीज में नजर आने लगते हैं. डॉक्टर ने बताया कि जिस मरीज को चिकनगुनिया हो जाता है. उसके घुटनों के दर्द को देखते हुए चलने के लिए भी लोगों का सहारा लेना पड़ता है.
पढ़ेंः Special: अपनी बदहाली पर आसूं बहा रहा जिले का एक मात्र हिल स्टेशन 'हर्ष पर्वत'
डॉक्टरों ने बताया कि पिछले 2 सालों में पाली में मात्र एक ही चिकनगुनिया का पॉजिटिव मरीज सामने आया है. हालांकि जिस प्रकार से मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है. इसी बदलाव के कारण जोड़ों में दर्द और बुखार के मरीज की संख्या बढ़ चुकी है. ज्यादातर लोग अस्पताल में घुटनों के दर्द को देखते हुए चिकनगुनिया के संदेह से ही पहुंच रहे हैं. डॉक्टर भी इन मरीजो में सावधानी बरतते हुए उनकी मरीजों की संपूर्ण जांच करवा रहे हैं.