पाली. जिले की दो बची हुई पंचायत समिति में ग्राम पंचायत सरपंच के चुनाव को लेकर बुधवार से बिगुल बज चुका है. जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप द्वारा बुधवार को दोनों ही क्षेत्रों में चुनाव को लेकर लोक सूचना जारी कर दी गई है. इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में निगरानी रखने के निर्देश भी दे दिए गए हैं.
जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने बुधवार को दोनों ही क्षेत्रों में ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर पूरा कार्यक्रम घोषित कर दिया है. साथ ही अधिकारियों की बैठक लेकर इन दोनों ही क्षेत्रों में कोविड-19 के नियमों की पालना करते हुए ईवीएम से चुनाव करवाने के लिए प्रशिक्षण गुरुवार से शुरू कर दिया जाएगा.
जिले में पंचायत समिति रायपुर और रानी में पंच और सरपंच पद के आम चुनाव प्रथम चरण के लिए बुधवार को संबंधित क्षेत्रों में निर्वाचन की लोक सूचना जारी कर दी गई है. जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने बताया कि पंचायत समिति रायपुर में 40 ग्राम पंचायतों के 444 वार्ड और रानी पंचायत समिति के एक ग्राम पंचायत के 13 वार्डों में पंच और सरपंच पद के चुनाव होंगे. उन्होंने बताया कि 16 सितम्बर, बुधवार को संबंधित क्षेत्रों में निर्वाचन की लोकसूचना जारी की है.
यह भी पढ़ें- कोटा : 25 से 30 लोगों से भरी नाव चंबल नदी में पलटी, डूबे बच्चे, बुजुर्ग व महिलाएं, ग्रामीणों ने शुरू किया रेस्क्यू
19 सितम्बर को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे. 20 सितम्बर को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी. इसी दिन दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. 20 सितम्बर को नाम वापसी के पश्चात चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा. 27 सितम्बर को मतदान दलों को मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया जाएगा. 28 सितम्बर को सुबह 7ः30 बजे से शाम 5ः30 बजे तक मतदान का समय रहेगा. 28 सितम्बर को ही मतदान समाप्ति के पश्चात पंचायत मुख्यालयों पर मतगणना होगी. 29 सितम्बर को उप सरपंच का चुनाव होगा.