ETV Bharat / state

SPECIAL : 5 महीने से बंद है पाली का सबसे बड़ा सिनेमा हॉल, संचालकों को है खुलने का इंतजार - Pali News

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन में छोटे-बड़े हर तरह के व्यापार चौपट हो गए हैं. पाली जिले की बात करें तो यहां का एकमात्र मनोरंजन स्थल मंथन सिनेमा हॉल बंद पड़ा है. 5 महीने से बंद इस सिनेमा हॉल की स्थिति अब बिगड़ने लगी है. देखिए ये स्पेशल रिपोर्ट...

Cinema hall closed due to Corona,  Pali Manthan cinema hall closed
5 महीने से बंद है पाली का सबसे बड़ा सिनेमा हॉल
author img

By

Published : Sep 1, 2020, 9:41 PM IST

पाली. कोरोना वायरस पूरी दुनिया पर कहर बनकर टूट पड़ा है. इस जानलेवा वायरस के कारण लाखों लोग बेरोजगार हो गए हैं. हालात इस कदर खराब है कि पूरी दुनिया में कामधंधे चौपट हो गए हैं और लोग घरों में कैद रहने को मजबूर हैं. कोरोना का असर बॉलीवुड-हॉलीवुड पर भी पड़ा है. सबसे पहले सरकार के आदेशों पर सिनेमा हॉलों को बंद किया गया जिससे कि फिल्मों की रिलीज टल गई.

5 महीने से बंद है पाली का सबसे बड़ा सिनेमा हॉल

पूरे देश में लगभग 9600 स्क्रीन हैं जो पूरी तरह से बंद हैं. सरकार लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग पर जोर दे रही हैं, ऐसे में हाल-फिलहाल सिनेमा घरों के जल्द दोबारा खुलने की कोई उम्मीद नहीं है. वैसे भी माना जा रहा है कि दोबारा सिनेमाघर खोलने पर भी दर्शकों के लौटने में काफी वक्त लग सकता है.

पढ़ें- SPECIAL: यादों को यादगार बनाने वाले फोटोग्राफर्स पर आफत बनकर टूटा कोरोना

पाली जिले की बात करें तो जिले का एकमात्र मनोरंजन स्थल मंथन सिनेमा हॉल बंद पड़ा है. 5 महीने से बंद इस सिनेमा हॉल की स्थिति अब बिगड़ने लगी है. 5 महीने से बंद होने के कारण इस सिनेमा हॉल के संचालकों पर इसका मेंटेनेंस खर्च भी भारी पड़ने लगा है. इसमें काम करने वाले 25 से ज्यादा लोगों का रोजगार भी छिन चुका है. सरकार की ओर से अनलॉक के कई गाइडलाइन जारी किए गए, लेकिन सिनेमा हॉल खोलने की अनुमति अब तक नहीं मिली है.

Cinema hall closed due to Corona,  Pali Manthan cinema hall closed
सिनेमा हॉल (फाइल)

700 से ज्यादा सीटों वाली सिनेमा हॉल

पाली जिले में 700 से ज्यादा सीटों वाली एक सिनेमा हॉल है, जो लॉकडाउन के बाद से पूरा सुना पड़ा है. संचालकों का कहना है कि प्रति महीने इस सिनेमा हॉल का खर्चा एक लाख से ज्यादा है. उनका कहना है कि पांच महीने से सिनेमा हॉल बंद है, जिससे उनके सामने आर्थक संकट खड़ा हो गया है. सिनेमा हॉल को खोलने के लिए कई बार संचालकों ने प्रशासन के साथ बैठक भी की, लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकल पाया है.

हर नियमों की पालना करने को तैयार

सिनेमा हॉल के मैनेजर का कहना है कि सिनेमा हॉल को लेकर सरकार की ओर से अनलॉक की निर्देशिका में जानकारी मांगी गई थी. इस जानकारी के दौरान सभी सिनेमा हॉल संचालकों ने सरकार के नियमों के तहत सिनेमा हॉल में हर व्यवस्था करने का भी आश्वासन दिया था, लेकिन सरकार का अभी तक इस संबंध में कोई निर्देश सामने नहीं आया.

Cinema hall closed due to Corona,  Pali Manthan cinema hall closed
मंथन सिनेमा हॉल

पढ़ें- SPECIAL: Corona से बीच मझदार में अटकी व्यापारियों की नाव, इनकी सुनो सरकार

सिनेमा हॉल संचालकों का कहना है कि सरकार जैसी भी गाइडलाइन बनाएगी, उस गाइडलाइन को वे मानने को तैयार हैं. उन्होंने सोशल डिस्टेंस के साथ सिनेमा हॉल को पूरी तरह से सुरक्षित करने का दावा किया है. फिलहाल, अब इन सभी सिनेमा हॉल संचालकों को अनलॉक के नए निर्देशों का इंतजार है.

पाली. कोरोना वायरस पूरी दुनिया पर कहर बनकर टूट पड़ा है. इस जानलेवा वायरस के कारण लाखों लोग बेरोजगार हो गए हैं. हालात इस कदर खराब है कि पूरी दुनिया में कामधंधे चौपट हो गए हैं और लोग घरों में कैद रहने को मजबूर हैं. कोरोना का असर बॉलीवुड-हॉलीवुड पर भी पड़ा है. सबसे पहले सरकार के आदेशों पर सिनेमा हॉलों को बंद किया गया जिससे कि फिल्मों की रिलीज टल गई.

5 महीने से बंद है पाली का सबसे बड़ा सिनेमा हॉल

पूरे देश में लगभग 9600 स्क्रीन हैं जो पूरी तरह से बंद हैं. सरकार लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग पर जोर दे रही हैं, ऐसे में हाल-फिलहाल सिनेमा घरों के जल्द दोबारा खुलने की कोई उम्मीद नहीं है. वैसे भी माना जा रहा है कि दोबारा सिनेमाघर खोलने पर भी दर्शकों के लौटने में काफी वक्त लग सकता है.

पढ़ें- SPECIAL: यादों को यादगार बनाने वाले फोटोग्राफर्स पर आफत बनकर टूटा कोरोना

पाली जिले की बात करें तो जिले का एकमात्र मनोरंजन स्थल मंथन सिनेमा हॉल बंद पड़ा है. 5 महीने से बंद इस सिनेमा हॉल की स्थिति अब बिगड़ने लगी है. 5 महीने से बंद होने के कारण इस सिनेमा हॉल के संचालकों पर इसका मेंटेनेंस खर्च भी भारी पड़ने लगा है. इसमें काम करने वाले 25 से ज्यादा लोगों का रोजगार भी छिन चुका है. सरकार की ओर से अनलॉक के कई गाइडलाइन जारी किए गए, लेकिन सिनेमा हॉल खोलने की अनुमति अब तक नहीं मिली है.

Cinema hall closed due to Corona,  Pali Manthan cinema hall closed
सिनेमा हॉल (फाइल)

700 से ज्यादा सीटों वाली सिनेमा हॉल

पाली जिले में 700 से ज्यादा सीटों वाली एक सिनेमा हॉल है, जो लॉकडाउन के बाद से पूरा सुना पड़ा है. संचालकों का कहना है कि प्रति महीने इस सिनेमा हॉल का खर्चा एक लाख से ज्यादा है. उनका कहना है कि पांच महीने से सिनेमा हॉल बंद है, जिससे उनके सामने आर्थक संकट खड़ा हो गया है. सिनेमा हॉल को खोलने के लिए कई बार संचालकों ने प्रशासन के साथ बैठक भी की, लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकल पाया है.

हर नियमों की पालना करने को तैयार

सिनेमा हॉल के मैनेजर का कहना है कि सिनेमा हॉल को लेकर सरकार की ओर से अनलॉक की निर्देशिका में जानकारी मांगी गई थी. इस जानकारी के दौरान सभी सिनेमा हॉल संचालकों ने सरकार के नियमों के तहत सिनेमा हॉल में हर व्यवस्था करने का भी आश्वासन दिया था, लेकिन सरकार का अभी तक इस संबंध में कोई निर्देश सामने नहीं आया.

Cinema hall closed due to Corona,  Pali Manthan cinema hall closed
मंथन सिनेमा हॉल

पढ़ें- SPECIAL: Corona से बीच मझदार में अटकी व्यापारियों की नाव, इनकी सुनो सरकार

सिनेमा हॉल संचालकों का कहना है कि सरकार जैसी भी गाइडलाइन बनाएगी, उस गाइडलाइन को वे मानने को तैयार हैं. उन्होंने सोशल डिस्टेंस के साथ सिनेमा हॉल को पूरी तरह से सुरक्षित करने का दावा किया है. फिलहाल, अब इन सभी सिनेमा हॉल संचालकों को अनलॉक के नए निर्देशों का इंतजार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.