पाली. निकाय चुनाव को लेकर अब पाली में चुनावी मैदान की तस्वीर साफ हो चुकी है. नामांकन वापस लेने के अंतिम दिन पाली में दोनों ही पार्टियों द्वारा अपने रूठे कार्यकर्ताओं के 66 नामांकन वापस दिलवाए गए. कार्यकर्ताओं की नाम वापसी को लेकर शुक्रवार को पाली निर्वाचन कार्यालय के बाहर भीड़ सुबह से ही नजर आई. वहीं निर्वाचन विभाग के कर्मचारियों ने भी दिनभर आ रहे इन प्रत्याशियों को लेकर काफी सजगता दिखाई और पुलिस ने पाली एसडीएम ऑफिस को पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर रखा था.
निर्वाचन अधिकारी रोहिताश सिंह तोमर की मानें तो पाली में 65 वार्ड में भरे गए नामांकनों में से नाम वापसी के अंतिम दिन 66 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन वापस ले लिए हैं. पाली के 65 वार्ड के चुनावी मैदान में 246 प्रत्याशी अब शेष रहे हैं. जिनके चुनाव को लेकर निर्वाचन विभाग की ओर से कार्रवाई शुरू की जाएगी.
यह भी पढ़ें : गांधी परिवार की SPG सुरक्षा हटाने पर सियासी संग्राम, CM गहलोत ने कहा- मोदी सरकार उनकी जिंदगी के साथ कर रही है खिलवाड़
निर्वाचन अधिकारी रोहिताश सिंह ने बताया कि निर्वाचन विभाग की ओर से प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार व अन्य राजनीतिक गतिविधियों पर सख्ती से नजर रखी जाएगी. इसे लेकर अलग-अलग टीमों का गठन कर दिया गया है. शुक्रवार से यह सभी टीमें शहर के सभी वार्डों में निरीक्षण करेगी और प्रत्याशियों द्वारा की जा रही चुनावी गतिविधियों पर नजर रखेगी.
साथ ही आचार संहिता के नियमों की पालना करवाने के लिए भी यह टीमें सख्त रवैया अपनाएगी. उनका कहना रहा कि जो भी प्रत्याशी आचार संहिता का उल्लंघन करता नजर आएगा, उनके खिलाफ नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी.