ETV Bharat / state

ऊंटों में फैल रहे सर्रा रोग को लेकर पाली जिला कलेक्टर ने दिया निर्देश - पाली हिंदी न्यूज

पाली जिला कलेक्टर अंशदीप ने सुमेरपुर तहसील का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ऊंटों में फैलने वाले सर्रा रोग को रोकने के लिए आयोजित शिविर का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए.

Sarra disease spreading in camels  Pali news
पाली जिला कलेक्टर ने दिया निर्देश
author img

By

Published : Mar 20, 2021, 9:30 AM IST

पाली. जिला कलेक्टर अंशदीप ने शुक्रवार को सुमेरपुर तहसील क्षेत्र का दौरा कर वहां चल रही विभिन्न गतिविधियों का निरीक्षण किया. जिला कलेक्टर ने क्षेत्र में ऊंटों में फैलने वाले सर्रा रोग को रोकने के लिए आयोजित शिविर का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने ऊंटनी के दुग्ध से निर्मित उत्पादों के बाजार और विपणन की भी जानकारी ली.

शिविर में उष्ट्र वंश की चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. जिला कलेक्टर अंशदीप ने शिविर के दौरान उष्ट्र वंश की चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परीक्षण की प्रक्रिया को देखा और क्षेत्रीय रोग निदान केंद्र के कार्मिकों की ओर से उष्ट्र वंश को दिए जा रहे उपचार की जानकारी ली. सुमेरपुर उपखंड अधिकारी देवेंद्र कुमार यादव ने उन्हें शिविर की व्यवस्थाओं की जानकारी दी. उन्होंने ऊंटपालकों के आर्थिक उत्थान तथा ऊंटनी के दुग्ध से निर्मित उत्पाद की बिक्री के संबंध में उपखंड अधिकारी यादव से चर्चा की. जिला कलेक्टर ने उपखंड क्षेत्र में संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं में लाभान्वितों के बारे में जानकारी लेते हुए पात्र लोगों को लाभान्वित करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र किसी योजना से वंचित नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए.

यह भी पढ़ें. मां और उसकी गर्भवती बेटी को लाठियों से पीटने का वीडियो वायरल, गंभीर हालत में किया पाली रेफर

पशुपालन विभाग के जोधपुर रेंज के अतिरिक्त निदेशक के निर्देशों पर शुक्रवार को एसवीओ डॉ. विट्ठलेश व्यास और आरडीडीसी के एलएसए रघुवीर दाधीच ने रोहट तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवों में आयोजित सर्रा सर्विलांस कैम्पों में परामर्श दिया. व्यास और दाधीच ने रोहट क्षेत्र के जैतपुर, खूंटाणी और निम्बली ब्राह्मण गांवों में सर्रा रोग निदान के लिए पशुपालकों को आवश्यक जानकारियां दी. पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक चक्रधारी गौतम ने बताया कि जिले में ऊंटों के स्वास्थ्य परीक्षण को लेकर शिविरों का आयोजन हो रहा है.

पाली. जिला कलेक्टर अंशदीप ने शुक्रवार को सुमेरपुर तहसील क्षेत्र का दौरा कर वहां चल रही विभिन्न गतिविधियों का निरीक्षण किया. जिला कलेक्टर ने क्षेत्र में ऊंटों में फैलने वाले सर्रा रोग को रोकने के लिए आयोजित शिविर का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने ऊंटनी के दुग्ध से निर्मित उत्पादों के बाजार और विपणन की भी जानकारी ली.

शिविर में उष्ट्र वंश की चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. जिला कलेक्टर अंशदीप ने शिविर के दौरान उष्ट्र वंश की चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परीक्षण की प्रक्रिया को देखा और क्षेत्रीय रोग निदान केंद्र के कार्मिकों की ओर से उष्ट्र वंश को दिए जा रहे उपचार की जानकारी ली. सुमेरपुर उपखंड अधिकारी देवेंद्र कुमार यादव ने उन्हें शिविर की व्यवस्थाओं की जानकारी दी. उन्होंने ऊंटपालकों के आर्थिक उत्थान तथा ऊंटनी के दुग्ध से निर्मित उत्पाद की बिक्री के संबंध में उपखंड अधिकारी यादव से चर्चा की. जिला कलेक्टर ने उपखंड क्षेत्र में संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं में लाभान्वितों के बारे में जानकारी लेते हुए पात्र लोगों को लाभान्वित करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र किसी योजना से वंचित नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए.

यह भी पढ़ें. मां और उसकी गर्भवती बेटी को लाठियों से पीटने का वीडियो वायरल, गंभीर हालत में किया पाली रेफर

पशुपालन विभाग के जोधपुर रेंज के अतिरिक्त निदेशक के निर्देशों पर शुक्रवार को एसवीओ डॉ. विट्ठलेश व्यास और आरडीडीसी के एलएसए रघुवीर दाधीच ने रोहट तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवों में आयोजित सर्रा सर्विलांस कैम्पों में परामर्श दिया. व्यास और दाधीच ने रोहट क्षेत्र के जैतपुर, खूंटाणी और निम्बली ब्राह्मण गांवों में सर्रा रोग निदान के लिए पशुपालकों को आवश्यक जानकारियां दी. पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक चक्रधारी गौतम ने बताया कि जिले में ऊंटों के स्वास्थ्य परीक्षण को लेकर शिविरों का आयोजन हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.