ETV Bharat / state

यूनिवर्सल फ्री वैक्सीन की मांग को लेकर पाली कांग्रेस पदाधिकारियों ने सौंपा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन - Rajasthan Hindi News

पाली जिला कांग्रेस कमेटी ने वैक्सीन को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन में सभी के लिए फ्री वैक्सीन की मांग की है.

Pali Congress, Pali news
पाली कांग्रेस ने सौंपा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 7:52 PM IST

पाली. जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से शुक्रवार को राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया. विज्ञापन में कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों ने प्रतिदिन देश में एक करोड़ वैक्सीन लगाना सुनिश्चित करने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने भारत के सभी नागरिकों को यूनिवर्सल मुफ्त वैक्सीन दिलवाने की भी मांग की है.

कांग्रेस के पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने जानबूझकर डिजिटल डिवाइड पैदा किया. जिससे वैक्सीन की प्रक्रिया काफी धीमी हो गई. केंद्र सरकार ने विभिन्न कीमतों के खिलाफ बनाने में जानबूझकर मिलीभगत की. एक ही वैक्सीन के लिए अलग-अलग कीमत है. जिससे आदमी से आपदा काल में पैसों की लूट की जा सके.

यह भी पढ़ें. राज्यपाल ने लिखा CM गहलोत को पत्र, कोरोना वैक्सीन बर्बादी की उच्च स्तरीय जांच के निर्देश

कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि भारत सरकार के अनुसार 31 मई 2021 तक 21.31 करोड़ वैक्सीन ही लगाई गई है लेकिन वैक्सीन की दो खुराक केवल 4.45 करोड़ भारतीयों को ही मिली है, जो भारत की आबादी का केवल 3 प्रतिशत है. पिछले 134 दिन में वैक्सीनेशन की औसत गति 16 लाख खुराक प्रतिदिन है. इस गति से देश की पूरी व्यस्क जनसंख्या को वैक्सीन लगाने में 3 साल से ज्यादा समय लग जाएगा. यदि ऐसा ही चलता रहा तो देश के नागरिकों को कोरोना की तीसरी लहर से कैसे बचाया जाएगा. ज्ञापन देने के दौरान कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष चुनीलाल चाडवास, पूर्व सभापति प्रदीप हिंगड़ और पार्षद महबूब टी सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.

पाली. जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से शुक्रवार को राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया. विज्ञापन में कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों ने प्रतिदिन देश में एक करोड़ वैक्सीन लगाना सुनिश्चित करने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने भारत के सभी नागरिकों को यूनिवर्सल मुफ्त वैक्सीन दिलवाने की भी मांग की है.

कांग्रेस के पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने जानबूझकर डिजिटल डिवाइड पैदा किया. जिससे वैक्सीन की प्रक्रिया काफी धीमी हो गई. केंद्र सरकार ने विभिन्न कीमतों के खिलाफ बनाने में जानबूझकर मिलीभगत की. एक ही वैक्सीन के लिए अलग-अलग कीमत है. जिससे आदमी से आपदा काल में पैसों की लूट की जा सके.

यह भी पढ़ें. राज्यपाल ने लिखा CM गहलोत को पत्र, कोरोना वैक्सीन बर्बादी की उच्च स्तरीय जांच के निर्देश

कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि भारत सरकार के अनुसार 31 मई 2021 तक 21.31 करोड़ वैक्सीन ही लगाई गई है लेकिन वैक्सीन की दो खुराक केवल 4.45 करोड़ भारतीयों को ही मिली है, जो भारत की आबादी का केवल 3 प्रतिशत है. पिछले 134 दिन में वैक्सीनेशन की औसत गति 16 लाख खुराक प्रतिदिन है. इस गति से देश की पूरी व्यस्क जनसंख्या को वैक्सीन लगाने में 3 साल से ज्यादा समय लग जाएगा. यदि ऐसा ही चलता रहा तो देश के नागरिकों को कोरोना की तीसरी लहर से कैसे बचाया जाएगा. ज्ञापन देने के दौरान कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष चुनीलाल चाडवास, पूर्व सभापति प्रदीप हिंगड़ और पार्षद महबूब टी सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.