जैतारण (पाली). क्षेत्र के श्रमिकों ने शुक्रवार को चांग ग्राम पंचायत मुख्यालय के बाहर जमकर हंगामा किया. श्रमिकों ने आरोप लगाया कि आवेदन के बावजूद मनरेगा के तहत उन्हें काम नहीं मिला है.
पाली जिले के रायपुर उपखंड के कई ग्राम पंचायतों के राजस्व ग्रामों में अभी तक कार्यों की स्वीकृति के अभाव में रोजगार नहीं मिल रहा है. ऐसे में राज्य सरकार के मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध करवाने के दांवे खोखले साबित हो रहे हैं. वहीं रोजगार नहीं मिलने पर श्रमिकों ने चांग ग्राम पंचायत मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. महिलाएं ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक प्रदर्शन करती रहीं.
पढ़ेंः पेंशन नहीं मिलने पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे जेएनवीयू के रिटायर्ड कर्मचारी
ग्राम विकास अधिकारी नरेन्द्र कुमार ने बताया कि चांग ग्राम पंचायत में श्रमिकों ने मनरेगा योजना के तहत रोजगार प्राप्त करने के लिए आवेदन किया था. स्वीकृति के आधार पर श्रमिकों को रोजगार दे दिया जाएगा. इस संबंध में उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया गया है.
बाबरा भाजपा मंडल अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने बताया कि श्रमिकों के आवेदन के बावजूद रोजगार नहीं देकर उनके अधिकारों का हनन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस बारे में पंचायत से लेकर जिला स्तर के अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद सभी टालमटोल कर रहे हैं.
पढ़ेंः नर्सेज को 4 महीने से नहीं मिला वेतन, चयनित होने के बावजूद नियमित होने के लिए कर रहे संघर्ष
उन्होंने कहा कि श्रमिकों को समय पर रोजगार नहीं दिया जा रहा है. बार-बार उच्चाधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद भी रोजगार उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. ऐसे में अगर समय रहते रोजगार उपलब्ध नहीं कराया गया तो आगे प्रदर्शन किया जाएगा.