ETV Bharat / state

आकाशीय बिजली गिरने से धंसा 'धरती पुत्र' का कुआं

मारवाड़ जंक्शन उपखंड के बाता गांव के पास आकाशीय बिजली गिरने से एक कुआं धंस गया. जिससे कुएं में लगा पंप अंदर ही धंस गया. वहीं सूचना के बाद भी प्रशासन की ओर से अबतक कोई सुध नहीं ली गई है.

Lightning falls in Pali district, आकाशीय बिजली गिरने से कुआं धंसा
author img

By

Published : Sep 6, 2019, 2:55 PM IST

मारवाड़ जंक्शन (पाली). उपखंड के बाता गांव के पास आकाशीय बिजली गिरने से एक कुआं धंस गया. कुएं पर आकाशीय बिजली गिरने से कुएं में लगे मोटर पंप और कुछ सामान अंदर ही दब गया. वहीं, कुएं में मिट्टी भर जाने उससे पानी भी नही निकाला जा सकता है. यह कुआं एक किसान का है. वहीं, घटना की सुचना प्रशासन को देने के बाद भी पीड़ित को किसी प्रकार सहायता नहीं मिली है.

आकाशीय बिजली गिरने से कुआं धंसा

बता दें, कि तेज बारिश के बीच बिजली गिरने से किसान ढगला राम का कृषि कुएं पर धंस गया और पूरी तरह ढह गया. साथ ही कुंए के पास का मकान भी नीचे गिर गया. वहीं, बिजली गिरने से इस गरीब किसान के लाखों का नुकसान हो गया. वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन को सूचना दी, लेकिन प्रशासन अभी तक मौके पर नहीं पहुंचा.

ये पढें: पाली : सोजत में कीटनाशक दवा का सेवन करने से एक युवक की मौत

पड़ित ने प्रशासन से संभव सहायता और मुआवजे की मांग की है. किसान ने खेत में कपास की फसल बोई है. वहीं, अब कुएं से पानी नहीं मिल पाने की स्थिति में फसलों के खराब होने की संभावना है.

मारवाड़ जंक्शन (पाली). उपखंड के बाता गांव के पास आकाशीय बिजली गिरने से एक कुआं धंस गया. कुएं पर आकाशीय बिजली गिरने से कुएं में लगे मोटर पंप और कुछ सामान अंदर ही दब गया. वहीं, कुएं में मिट्टी भर जाने उससे पानी भी नही निकाला जा सकता है. यह कुआं एक किसान का है. वहीं, घटना की सुचना प्रशासन को देने के बाद भी पीड़ित को किसी प्रकार सहायता नहीं मिली है.

आकाशीय बिजली गिरने से कुआं धंसा

बता दें, कि तेज बारिश के बीच बिजली गिरने से किसान ढगला राम का कृषि कुएं पर धंस गया और पूरी तरह ढह गया. साथ ही कुंए के पास का मकान भी नीचे गिर गया. वहीं, बिजली गिरने से इस गरीब किसान के लाखों का नुकसान हो गया. वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन को सूचना दी, लेकिन प्रशासन अभी तक मौके पर नहीं पहुंचा.

ये पढें: पाली : सोजत में कीटनाशक दवा का सेवन करने से एक युवक की मौत

पड़ित ने प्रशासन से संभव सहायता और मुआवजे की मांग की है. किसान ने खेत में कपास की फसल बोई है. वहीं, अब कुएं से पानी नहीं मिल पाने की स्थिति में फसलों के खराब होने की संभावना है.

Intro:Body:मारवाड़ जंक्शन
मुकेश सोलंकी

आकाशिय बिजली गिरने से गरीब किसान का लाखों का हुआ नुकसान

कुआ ओर मकान ढह गये

मारवाड़ जंक्शन

उपखंड के बाता गांव की सरहद पर एक गरीब किसान का कुआं वेरा नोखरा पर आकाशिय बिजली आफत बनकर गिरी भीषण बरसात के दरमियान बिजली गिरने से उक्त किसान ढगला राम पुत्र भैराराम सीरवी के कृषि कुएं पर बिजली की मार से कृषि कुआं धस गया ओर पूरी तरह ढह गया कृषि कुएं पर लगी मोटर व अन्य सामान भी कुँए में दब गई साथ ही कुँए के पास ही केलुपोश रहवासी मकान भी नीचे गिर गया बिजली गिरने से इस गरीब किसान के लाखों का नुकसान हो गया तो वहीं प्रशासन अभी तक मौके पर नहीं पहुंच पाया स्थानीय ग्रामीणों द्वारा प्रशासन को सूचना भी दी गई हर संभव सहायता और मुआवजे की मांग की गई परंतु प्रशासन अभी तक कोई सुध नहीं ले रहा है इसी क्रषि कुँए पर खड़ी फसलें बचाने की जुगाड़ में यह किसान मानसिक संतुलन खो रहा है वही प्रशासक अभी तक हरकत में नहीं आया गरीब किसान के इस आपदा हादसे से पर पूरे ग्रामीण चिंतित है वही क्रषि पूरी तरह ढह जाने से भारी नुकसान हुआ है

बाईट
1 धापू देवी महिला
2 अर्जुन सिंह ग्रामीणConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.