पाली. मारवाड़ जंक्शन के खिंवाड़ा थाना क्षेत्र के पनोता गांव में नरेगा का काम कर रही महिलाओं पर बिजली गिर गई. जिससे 7 महिलाए घायल हो गई. घटना के बाद सभी घायलों को खिंवाड़ा अस्पताल पहुंचाया गया. सभी का अस्पताल में उपचार जारी है. वहीं बिजली गिरने की जानकारी के बाद स्थानीय विधयक और अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे.
गौरतलब है कि रविवार को पनोता गांव में नरेगा के तहत पौधारोपण के लिए गड्ढे खोदने का कार्य चल रहा था. सुबह के समय हल्की बुंदा-बुंदी शुरू हो गई थी. जिसके चलते वहां काम करने वाले श्रमिक एक पीपल के नीचे खड़े हो गए. अचानक से उस पीपल के पेड़ पर बिजली गिर गई, जिससे पेड़ के नीचे खड़ी 7 महिला और एक पुरुष बिजली की चपेट में आने से घायल हो गए. सभी को खिंवाड़ा अस्पताल लाया गया. जहां पर उनका उपचार जारी है. डॉक्टरों ने सभी की हालत में सुधार बताया है.