पाली. संपूर्ण देश में लगे लॉकडाउन के बाद से ही पाली में प्रवासियों को लाने के लिए सरकार की ओर से स्पेशल ट्रेनों का दौर लगातार जारी हैं. सोमवार को पाली में श्रमिकों को लेकर अंतिम स्पेशल श्रमिक ट्रेन पहुंची. जहां पाली में 408 पैसेंजर को उतारा गया. बताया जा रहा है संपूर्ण राजस्थान के 1,735 यात्रियों को लेकर स्पेशल ट्रेन कर्नाटक से राजस्थान आई है. राजस्थान में इसके लिए छह अलग-अलग स्टेशन पर ठहराव किया गया. जिसमें पाली भी शामिल था.
पाली में उतरे 408 प्रवासी श्रमिकों की स्क्रीनिंग करवाकर उन्हें घर तक पहुंचाने के लिए प्रशासन की ओर से सभी सुविधाएं स्टेशन पर की हुई थी. ट्रेन से उतर रहे सभी यात्रियों की स्टेशन पर ही स्क्रीनिंग की गई. इसके बाद रोडवेज की अलग-अलग बसों से इन्हें अपने-अपने क्षेत्रों में भेजा गया. वहीं पाली के स्थानीय यात्रियों के लिए छोटे ऑटो का इंतजाम भी किया गया.
पढ़ेंः World Brain Tumor Day: बच्चों में इन लक्षणों को ना करें अनदेखा, हो सकता है ब्रेन ट्यूमर
पाली पहुंची इस स्पेशल ट्रेन से उतरे यात्रियों को घर तक पहुंचाने का संपूर्ण कार्य पाली एडीएम वीरेंद्र चौधरी के निर्देशन में किया गया. इस दौरान भारी मात्रा में पुलिस जाब्ता भी मौके पर मौजूद रहा. एडीएम वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि पाली में यह अंतिम स्पेशल ट्रेन है जो श्रमिकों को लेकर पहुंची है. पाली में 408 श्रमिक हैं, जिन्हें यहां उतारने के बाद इनकी स्क्रीनिंग की गई है. जिसके बाद उनके संबंधित क्षेत्र में सूचना दे दी गई है. इन्हें आगामी 14 दिन तक होम क्वॉरेंटाइन में रहना होगा.