पाली. जिले में शनिवार को किन्नर समाज ने लॉकडाउन में परेशान जरूरतमंद लोगों को खाने का सामान वितरित किया. बता दें कि किन्नर हवेली के गादीपति आशा कुंवर की ओर से शहर के गरीब लोगों के लिए खाद्य सामग्री की व्यवस्था की गई. इसके अलावा आर्थिक मदद भी प्रदान की गई. पूरे पाली में किन्नर समुदाय द्वारा की गई इस पहल की चर्चा हो रही है.
किन्नर समुदाय के गादीपति आशा कुंवर ने बताया कि पूरे देश में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते स्थितियां काफी गंभीर हैं. पाली में भी कई परिवार ऐसे हैं जो दिहाड़ी मजदूरी कर दो समय के भोजन की व्यवस्था करते हैं, लेकिन पिछले 6 दिनों से बंद के चलते इन लोगों के घरों में अपने बच्चों के पेट पालने का भी संकट आ गया है.
ऐसे में किन्नर समुदाय की ओर से इन लोगों के 15 दिन की भोजन की व्यवस्था हो सके इसके चलते खाद्य सामग्री और आर्थिक सहयोग दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जब तक देश में ऐसी स्थिति बनी रहेगी और आम जनता भूखी रहेगी तब तक किन्नर हवेली के दरवाजे और खजाना उनके लिए खुला रहेगा.