पाली. नगर परिषद बोर्ड की आम बैठक बुधवार दोपहर को आयोजित हुई. बैठक हंगामेदार रही. इस बैठक में विपक्ष की ओर से पक्ष पर विकास कार्यों में भेदभाव का आरोप लगाया गया.
सभापति रेखा राकेश भाटी द्वारा पाली शहर में पिछले 2 सालों में हर तरह के विकास कार्य करवाने के दावे किए गए. इसके साथ ही आगामी 1 साल तक पाली शहर में होने वाले विभिन्न कार्यों को लेकर ब्यौरा प्रस्तुत किया गया. जिसमें कई मुद्दों पर सभी ने हामी भरी और कई मुद्दों पर विपक्ष की ओर से विरोध भी किया गया. विपक्ष की ओर से सबसे ज्यादा नगर परिषद बोर्ड पर कांग्रेस पार्टी के पार्षदों के क्षेत्रों में किसी भी प्रकार का विकास कार्य नहीं कराने का आरोप लगाया गया. वहीं पाली शहर में सड़कों की समस्या को लेकर भी काफी हंगामा किया गया.
सबसे बड़ी बात यह रही कई विधायक ज्ञानचंद पारख ने भी भाजपा बोर्ड पर पट्टों की दलाली का आरोप लगाया. विधायक ज्ञानचंद पारख ने बताया कि नगर परिषद शाखा सभा की शाखा पूरी तरह से दलालों के अधीन हो चुकी है. ऐसे में पाली शहर के किसी भी आवेदक को उसके मकान का पट्टा नहीं मिल रहा है. अगर किसी भी व्यक्ति को पट्टा चाहिए तो उन्हें दलालों को मोटी रकम देनी पड़ रही है. तभी पट्टे जारी हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें. निजी अस्पताल भी बढ़ाएं कोविड रोगियाें के लिए बेड, निर्धारित दरों पर ही करें इलाज : CM गहलोत
विधायक ने यह भी बताया कि पिछले 5 सालों में शहर में गिने-चुने किए गए हैं. जबकि सभी लोगों के पट्टे बने हुए नगर परिषद में पड़े हैं और दलालों के कब्जे में है. विधायक द्वारा इस आरोप के बाद में सभापति रेखा राकेश भाटी द्वारा जल्द ही इस समस्या का समाधान कर लोगों को राहत देने की बात की गई.