ETV Bharat / state

टीकाकरण का पहला चरण पूरा, पाली में 65.68 फीसदी लक्ष्य ही पूरा - राजस्थान न्यूज

पाली जिले में टीकाकरण के पहले चरण के 9 दिनों की बात करें तो पाली जिला टीकाकरण में अपना लक्ष्य पूरा नहीं कर पाया है. पाली जिले में 65.68 फीसदी लोगों ने ही पहले चरण में टीके लगवाए हैं. बता दें, पाली जिले में प्रथम चरण में 14000 लोगों को टीकाकरण का लक्ष्य दिया गया था. इसके विपरीत 9196 लोगों ने ही इस टीकाकरण अभियान में टीके लगवाए.

First phase of vaccination completed, पाली 65.68 फीसदी लक्ष्य ही पूरा
टीकाकरण का पहला चरण पूरा
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 10:03 AM IST

पाली. जिले में कोविशील्ड टीकाकरण का पहला चरण शुक्रवार को पूरा हो चुका है. शुक्रवार को पाली जिले में 2262 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य दिया गया था. इसके विपरीत 1183 लोगों ने ही पाली में टीके लगवाए.

टीकाकरण का पहला चरण पूरा

पाली जिले में टीकाकरण के पहले चरण के 9 दिनों की बात करें तो पाली जिला टीकाकरण में अपना लक्ष्य पूरा नहीं कर पाया है. पाली जिले में 65.68 फीसदी लोगों ने ही पहले चरण में टीके लगवाए हैं. बता दें, पाली जिले में प्रथम चरण में 14000 लोगों को टीकाकरण का लक्ष्य दिया गया था. इसके विपरीत 9196 लोगों ने ही इस टीकाकरण अभियान में टीके लगवाए.

यह भी पढ़ेंः CM गहलोत आज करेंगे स्वास्थ्य बीमा योजना के नए चरण की शुरुआत, शहीद दिवस पर भी कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

दरअसल, कोविशील्ड टीकाकरण का अभियान पाली जिले में 16 जनवरी से शुरू किया गया था, जो 29 जनवरी तक चलना था. अलग-अलग दिनों के दौरान इस अभियान को अलग-अलग केंद्रों पर चलाया गया था. इस टीके को लगवाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से काफी जागरूकता भरे अभियान भी चलाए गए थे, लेकिन इस टीकाकरण को लेकर लोगों में फैली भ्रांति के चलते पाली में लक्ष्य जितने टीके नहीं लग पाए. पाली में मात्र 65.68 फीसदी लोग ही इस टीकाकरण में शामिल हुए. पाली प्रशासन की ओर से बचे हुए इन लोगों के टीकाकरण के लिए नई रूपरेखा की रिपोर्ट सरकार को भिजवाई जाएगी.

यह भी पढ़ेंः बदमाश पपला गुर्जर को पल-पल की सूचना देने वाला क्यूआरटी टीम का चालक सुधीर कुमार निलंबित

एक नजर में पाली के 9 दिन का टीकाकरण अभियान

पहला दिनदूसरा दिनतीसरा दिनचौथा दिनपांचवा दिनछठा दिनसातवां दिनआठवां दिननौवां दिन
दिनांक16 जनवरी18 जनवरी20 जनवरी22 जनवरी23 जनवरी24 जनवरी25 जनवरी27 जनवरी29 जनवरी
लक्ष्य5005004735106931000447535872262
टीके लगे426331234265552579299526311183
वंचित7416923924514142114809561078

पाली. जिले में कोविशील्ड टीकाकरण का पहला चरण शुक्रवार को पूरा हो चुका है. शुक्रवार को पाली जिले में 2262 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य दिया गया था. इसके विपरीत 1183 लोगों ने ही पाली में टीके लगवाए.

टीकाकरण का पहला चरण पूरा

पाली जिले में टीकाकरण के पहले चरण के 9 दिनों की बात करें तो पाली जिला टीकाकरण में अपना लक्ष्य पूरा नहीं कर पाया है. पाली जिले में 65.68 फीसदी लोगों ने ही पहले चरण में टीके लगवाए हैं. बता दें, पाली जिले में प्रथम चरण में 14000 लोगों को टीकाकरण का लक्ष्य दिया गया था. इसके विपरीत 9196 लोगों ने ही इस टीकाकरण अभियान में टीके लगवाए.

यह भी पढ़ेंः CM गहलोत आज करेंगे स्वास्थ्य बीमा योजना के नए चरण की शुरुआत, शहीद दिवस पर भी कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

दरअसल, कोविशील्ड टीकाकरण का अभियान पाली जिले में 16 जनवरी से शुरू किया गया था, जो 29 जनवरी तक चलना था. अलग-अलग दिनों के दौरान इस अभियान को अलग-अलग केंद्रों पर चलाया गया था. इस टीके को लगवाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से काफी जागरूकता भरे अभियान भी चलाए गए थे, लेकिन इस टीकाकरण को लेकर लोगों में फैली भ्रांति के चलते पाली में लक्ष्य जितने टीके नहीं लग पाए. पाली में मात्र 65.68 फीसदी लोग ही इस टीकाकरण में शामिल हुए. पाली प्रशासन की ओर से बचे हुए इन लोगों के टीकाकरण के लिए नई रूपरेखा की रिपोर्ट सरकार को भिजवाई जाएगी.

यह भी पढ़ेंः बदमाश पपला गुर्जर को पल-पल की सूचना देने वाला क्यूआरटी टीम का चालक सुधीर कुमार निलंबित

एक नजर में पाली के 9 दिन का टीकाकरण अभियान

पहला दिनदूसरा दिनतीसरा दिनचौथा दिनपांचवा दिनछठा दिनसातवां दिनआठवां दिननौवां दिन
दिनांक16 जनवरी18 जनवरी20 जनवरी22 जनवरी23 जनवरी24 जनवरी25 जनवरी27 जनवरी29 जनवरी
लक्ष्य5005004735106931000447535872262
टीके लगे426331234265552579299526311183
वंचित7416923924514142114809561078
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.