जैतारण (पाली). जिले में नकली शराब का कारोबार रोकने के लिए आबकारी विभाग कड़ी कार्रवाई कर रहा है. गुरुवार को आबकारी टीम ने सेंदड़ा थाना क्षेत्र के केसरपुरा गांव में नकली शराब बनाने और वितरण की सूचना पर कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. टीम ने मौके से भारी मात्रा में नकली शराब और शराब बनाने के उपकरण व कच्ची सामग्री बरामद की है.
जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग को जिले में नकली शराब बनाने और नकली शराब का कारोबार करने की शिकायतें मिल रही थी. जिस पर उदयपुर के आबकारी आयुक्त के निर्देशन में अजमेर, पाली और जोधपुर के आबकारी अधिकारियों व आबकारी टीम ने सेंदड़ा थाना इलाके के केसरपुरा निवासी सोहन सिंह पुत्र भंवर सिंह के मकान समेत 3 ठिकानों पर दबिश दी. जहां भारी मात्रा में नकली शराब और शराब बनाने के उपकरण मिले.
मौके से ये सामान हुआ बरामद...
आबकारी पुलिस जैतारण के अनुसार केसरपुरा निवासी सोहन सिंह के रहवासी मकान से देशी शराब के नकली लेबल, ढक्कन, खाली पव्वे, एसेंस से भरी बोतलें, ढक्कन पैक करने की दो मशीनें, स्प्रिड और पानी मिलाने के प्लास्टिक के बड़े ड्रम, बिजली की मोटर, पव्वों को भरने के लिए टोटी एवं पाइप लगा स्पीड का बुदार ड्रम, पैकिंग सामग्री (टेप रोल के बंडल, गोंद की शीशियां, पनिया, ब्लोवर मशीन, टैपिंग मशीन, कैंची) हाइड्रोमीटर, नकली देशी शराब के पव्वों से भरे 6 कार्टून, जरीकेन भरी करीब 9 लीटर स्प्रिट आदि सामान बरामद हुआ.
पढ़ें- पाली: आबकरी विभाग की बड़ी कार्रवाई, कई घरों से हथकढ़ शराब बनाने का सामान जब्त
नई धाम होटल परिसर में स्थित शराब की दुकान में से 5 पेटी नकली देसी शराब, राजस्थान निर्मित शराब के 449 पव्वे, 24 बोतल व 240 पव्वे विभिन्न ब्रांड के भारत निर्मित विदेशी मदिरा के भरे, 453 बोतल 650 मिली वाली बीयर, 72 बोतल 330 मिली वाली बीयर बरामद हुई. लवाचा निवासी राजेन्द्र सिंह पुत्र नाहर सिंह के कब्जे से बरामद हुई है. केसरपुरा निवासी श्रवण सिंह पुत्र हेम सिंह के मकान से 48 पव्वे देशी मदिरा के,18 बोतल बीयर 330 मिली वाली बरामद हुई.
आबकारी ने केसरपुरा निवासी सोहन सिंह, हेम सिंह व लवाचा निवासी श्रवण सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आबकारी पुलिस आरोपियों को न्यायालय पेश करेगी. निरोधात्मक कार्रवाई में आयुक्त राजेंद्र पारीक, रामलाल, महावीर सिंह, हरस्वरूप सिंह जिला अजमेर, कैलाश प्रजापति, छोटा राम भादू, सुरेंद्र सिंह, सुमित कुमार, भगाराम जिला पाली, नितिन दवे जोधपुर, आबकारी विभाग के अधिकारीगण मौजूद थे.