ETV Bharat / state

पाली में कई उद्यमियों के विरोध के चलते CETP फाउंडेशन के लिए दोबारा हुए चुनाव

author img

By

Published : Sep 29, 2019, 12:45 PM IST

सीईटीपी फाउंडेशन के चुनाव में मंडिया रोड क्षेत्र में कई उद्यमियों के विरोध के चलते इस एक क्षेत्र में निदेशक पद पर चुनाव फिर से करवाने पड़े. बता दें कि चुनाव की मतगणना के बाद 5 उद्यमियों को विजय घोषित कर दिया गया है. वहीं अब अध्यक्ष और सचिव समेत अन्य पदों को लेकर रस्साकशी शुरू हो गई है.

सीईटीपी फाउंडेशन का चुनाव पाली, Mandia Road area Election pali

पाली. सीईटीपी फाउंडेशन के चुनाव में शहर के तीनों औद्योगिक क्षेत्रों से 10 निदेशकों को निर्वाचित घोषित कर दिया है. पुनायता और औद्योगिक क्षेत्र एक और दो में सर्वसम्मति बन गई थी, लेकिन मंडिया रोड क्षेत्र में कई उद्यमियों के विरोध के चलते सर्वसम्मति नहीं बन पाई. जिसके चलते इस एक क्षेत्र में निदेशक पद पर चुनाव करवाने पड़े थे.

सीईटीपी फाउंडेशन के चुनाव में मंडिया रोड क्षेत्र में 5 उद्यमियों को विजयी घोषित किया गया

बता दें कि चुनाव की मतगणना के बाद 5 उद्यमियों को विजयी घोषित कर दिया गया है. चुनाव को लेकर दिनभर गरमागरमी का माहौल रहा. वहीं मतदान के दौरान उद्यमियों ने उत्साह दिखाया. अब अध्यक्ष और सचिव समेत अन्य पदों को लेकर रस्साकशी शुरू हो गई है. पदाधिकारियों के निर्वाचन के लिए सभी सात एसोसिएशन से मनोनीत निदेशकों के नाम 24 घंटे में देने के निर्देश दिए है. इसके बाद सभी पदाधिकारियों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी.

पढ़ेंः देसूरी नाल में हुए हादसों में दिवंगतों के लिए आयोजित किया गया सामूहिक तर्पण कार्यक्रम

मंडिया रोड सीईटीपी कार्यालय में बुलाई गई साधारण सभा में सबसे पहले सचिव अशोक अरोड़ा ने आय-व्यय का ब्यौरा पेश किया है. इसे सर्व समिति से मंजूर कर लिया गया. बाद में रीको के आरएम अतुल सक्सेना, डी आई सी के रज्जाक खान और वर्तमान अध्यक्ष प्रवीण कोठारी की देखरेख में चुनाव प्रक्रिया को शुरू किया गया.

इसमें पुनायता और औद्योगिक क्षेत्र नंबर 1 और 2 से मिले नामों के आधार पर उनको सर्वसम्मति से चुन लिया गया. वहीं मंडिया रोड पर कई दौर की वार्ता विफल हो जाने के बाद भी रजामंदी नहीं बन पाई. विरोध में डटे लादूराम लोढ़ा और दिलीप दोशी तो समझाइस के बाद मान गए. लेकिन, नवीन मेहता के अड़ जाने के बाद पांच निदेशक पद के लिए चुनाव कराए गए.

पढ़ेंः पाली : तेज रफ्तार कंटेनर रोड पर पलटा, बड़ा हादसा टला

बता दें कि कुल 281 मतदाताओं में से 131 ने अपने मत का प्रयोग किया. जिसमें से 7 मत खारिज हुए. चुनाव में पूर्व अध्यक्ष सुरेश गुप्ता को सर्वाधिक 121 मत मिले, अनिल मेहता को 118 वोट मिले, प्रकाश चंद गुंदीचा को 112 वोट मिले, किशोर मेहता को 102 वोट मिले, और अरुण जैन को 91 वोट मिलने पर उनको निर्वाचित घोषित कर दिया गया. वहीं नवीन मेहता को 76 वोट ही मिल पाए.

पाली. सीईटीपी फाउंडेशन के चुनाव में शहर के तीनों औद्योगिक क्षेत्रों से 10 निदेशकों को निर्वाचित घोषित कर दिया है. पुनायता और औद्योगिक क्षेत्र एक और दो में सर्वसम्मति बन गई थी, लेकिन मंडिया रोड क्षेत्र में कई उद्यमियों के विरोध के चलते सर्वसम्मति नहीं बन पाई. जिसके चलते इस एक क्षेत्र में निदेशक पद पर चुनाव करवाने पड़े थे.

सीईटीपी फाउंडेशन के चुनाव में मंडिया रोड क्षेत्र में 5 उद्यमियों को विजयी घोषित किया गया

बता दें कि चुनाव की मतगणना के बाद 5 उद्यमियों को विजयी घोषित कर दिया गया है. चुनाव को लेकर दिनभर गरमागरमी का माहौल रहा. वहीं मतदान के दौरान उद्यमियों ने उत्साह दिखाया. अब अध्यक्ष और सचिव समेत अन्य पदों को लेकर रस्साकशी शुरू हो गई है. पदाधिकारियों के निर्वाचन के लिए सभी सात एसोसिएशन से मनोनीत निदेशकों के नाम 24 घंटे में देने के निर्देश दिए है. इसके बाद सभी पदाधिकारियों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी.

पढ़ेंः देसूरी नाल में हुए हादसों में दिवंगतों के लिए आयोजित किया गया सामूहिक तर्पण कार्यक्रम

मंडिया रोड सीईटीपी कार्यालय में बुलाई गई साधारण सभा में सबसे पहले सचिव अशोक अरोड़ा ने आय-व्यय का ब्यौरा पेश किया है. इसे सर्व समिति से मंजूर कर लिया गया. बाद में रीको के आरएम अतुल सक्सेना, डी आई सी के रज्जाक खान और वर्तमान अध्यक्ष प्रवीण कोठारी की देखरेख में चुनाव प्रक्रिया को शुरू किया गया.

इसमें पुनायता और औद्योगिक क्षेत्र नंबर 1 और 2 से मिले नामों के आधार पर उनको सर्वसम्मति से चुन लिया गया. वहीं मंडिया रोड पर कई दौर की वार्ता विफल हो जाने के बाद भी रजामंदी नहीं बन पाई. विरोध में डटे लादूराम लोढ़ा और दिलीप दोशी तो समझाइस के बाद मान गए. लेकिन, नवीन मेहता के अड़ जाने के बाद पांच निदेशक पद के लिए चुनाव कराए गए.

पढ़ेंः पाली : तेज रफ्तार कंटेनर रोड पर पलटा, बड़ा हादसा टला

बता दें कि कुल 281 मतदाताओं में से 131 ने अपने मत का प्रयोग किया. जिसमें से 7 मत खारिज हुए. चुनाव में पूर्व अध्यक्ष सुरेश गुप्ता को सर्वाधिक 121 मत मिले, अनिल मेहता को 118 वोट मिले, प्रकाश चंद गुंदीचा को 112 वोट मिले, किशोर मेहता को 102 वोट मिले, और अरुण जैन को 91 वोट मिलने पर उनको निर्वाचित घोषित कर दिया गया. वहीं नवीन मेहता को 76 वोट ही मिल पाए.

Intro:पाली.सीईटीपी फाउंडेशन के चुनाव में शहर के तीनों औद्योगिक क्षेत्रों से 10 निदेशकों को निर्वाचित घोषित कर दिया है। पुनायता तथा औद्योगिक क्षेत्र एक व दो में सर्वसम्मति बन गई थी, लेकिन मंडिया रोड क्षेत्र में कई उधमियों के विरोध के चलते सर्वसम्मति नही बन पाई। इसके चलते इस एक क्षेत्र में निदेशक पड़ पर चुनाव करवाने पड़े। चुनाव की मतगणना के बाद में 5 उद्यमियों को विजय घोषित कर दिया गया चुनाव को लेकर दिनभर खासी गहमागहमी का माहौल रहा। मतदान में भी उद्यमियों ने उत्साह दिखाया अध्यक्ष व सचिव समेत अन्य पदों को लेकर रस्साकशी शुरू हो गई है। पदाधिकारियों के निर्वाचन के लिए सभी साथ एसोसिएशन से मनोनीत निदेशकों के नाम 24 घंटे में देने के निर्देश दिए इसके बाद सभी पदाधिकारियों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी।


Body:मंडिया रोड सीईटीपी कार्यालय में बुलाई गई साधारण सभा में सबसे पहले सचिव अशोक अरोड़ा ने आय-व्यय का ब्यौरा पेश किया है। इसे सर्व समिति से मंजूर कर लिया गया। बाद में रीको के आरएम अतुल सक्सेना, डी आई सी के रज्जाक खान व वर्तमान अध्यक्ष प्रवीण कोठारी की देखरेख में चुनाव प्रक्रिया को शुरू किया गया। इसमें पुनायता तथा औद्योगिक क्षेत्र नंबर 1 व 2 से मिले नामों के आधार पर उनको सर्वसम्मति से चुन लिया गया। मंडिया रोड पर कई दौर की वार्ता के बाद भी रजामंदी नहीं बन पाई। विरोध में डटे लादूराम लोढ़ा व दिलीप दोशी तो समझाइस के बाद मान गए। मगर नवीन मेहता के अड़ जाने के बाद पांच निदेशक पद के लिए चुनाव कराए गए। इसमें कुल 281 मतदाताओं में से 131 ने अपने मत का प्रयोग किया। इसमें से 7 मत खारिज हुए। चुनाव में पूर्व अध्यक्ष सुरेश गुप्ता को सर्वाधिक 121 मत मिले, अनिल मेहता को 118 वोट मिले, प्रकाश चंद गुंदीचा को 112 वोट मिले, किशोर मेहता को 102 वोट मिले, और अरुण जैन को 91 वोट मिलने पर उनको निर्वाचित घोषित कर दिया गया। वहीं नवीन मेहता को 76 वोट ही मिल पाए।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.