पाली. जिले के रोहट उपखण्ड के ढाबर गांव में एक प्रेमी युगल ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि युवक और युवती पहले घर से भागकर शादी करने वाले थे, लेकिन युवती को परिजन जबरन वापस लेकर आ गए. साथ ही युवक और उसके परिजनों को गांव में आने से भी रोक दिया था. इस बात से नाराज प्रेमी युगल ने सोमवार रात को खुदकुशी कर ली. युवती ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो और सुसाइड नोट भी लिखा था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को रोहट अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
प्रेमी युगल की आत्महत्या की सूचना मिलने पर कलेक्टर नमित मेहता और एसपी गगनदीप सिंगला भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. एसपी गगनदीप सिंगला ने बताया कि युवती के घर से गायब होने की सूचना पर उसके परिजन युवक के घर पहुंचे और उसके परिजनों के साथ मारपीट की. इसमें युवक के माता-पिता और भाई जख्मी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जोधपुर रेफर किया गया है. पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है.
पढ़ें. Barmer Suicide Case : युवक-युवती ने की आत्महत्या, सामने आई ये हकीकत
मरने से पहले वायरल किया सुसाइड नोट : पाली में आत्महत्या से पहले युवती ने एक वीडियो बनाया था, जिसमें उसने परिजनों पर जबरन शादी कराने और प्रेमी के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है. युवती ने वीडियो में आरोप लगाया कि युवक और उसकी जाति अलग होने के कारण उन्हें धमकी दी जा रही थी. साथ ही उनके साथ मारपीट भी की गई. ऐसे में दोनों ने प्लानिंग के साथ सुसाइड किया. इसके बाद दोनों सोमवार रात को घर से फरार हो गए. इसके बाद दोनों ने रात में ही सुसाइड नोट वायरल कर दिया और आत्महत्या कर ली. इस पत्र में लिखा है कि 'साथ जी नहीं सकते तो क्या, साथ मर तो सकते हैं'.