पाली. जिले में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर काफी घातक हो चुकी है. अस्पताल का नजारा देख हर कोई भय के माहौल में हैं. इन सभी के बीच बुधवार को पाली जिला कलेक्टर अंशदीप की ओर से शहर सहित जिले भर में लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता रथ को रवाना किया गया है.
पाली शहर में इसके लिए अलग से वाहनों की व्यवस्था कर अलग-अलग मोहल्लों में जागरूकता अभियान छेड़ा गया है. इन जागरूकता वाहनों को चलाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को कोविड 19 के नियमों की पालना करवाना है. बता दें कि पाली में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पिछले 1 माह से सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय की ओर से जिले भर में जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. लेकिन इन सभी के बावजूद लोगों में अभी भी जागरूकता की कमी है. जिसका नजारा साफ तौर पर अस्पतालों में बढ़ रही मरीजों की भीड़ से लगाया जा सकता है.
जहां मंगलवार को पाली में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 25000 हो चुका है. पाली जिले में अब संक्रमित मरीजों की संख्या 25278 हो चुकी है. मंगलवार की बात करें तो पाली जिले में 814 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं. वहीं 8 लोगों की इस संक्रमण के चलते मौत हो गई है. पाली जिले में संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा 272 तक पहुंच चुका है.
पढ़ें- COVID-19 : जानें राजस्थान के सभी जिलों में कितने खाली बचे हैं ऑक्सीजन बेड, ICU और वेंटिलेटर्स
लंबे समय बाद पाली के लिए राहत भरी खबर यह है कि मंगलवार को 990 संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर लौटे हैं. इधर, पाली में रिकवरी रेट लगातार गिरती जा रही है. वर्तमान में पाली में रिकवरी रेट 71.96% है, जो मरीजों के लिए काफी घातक है.