ETV Bharat / state

पाली: कोरोना मरीजों को मिल सके बेड...कलेक्टर ने किया टीम का गठन

बढ़ते कोरोना मरीजों के मद्देनजर जिले के अस्पतालों में मरीजों को आवश्यक बेड उपलब्ध करवाने के लिए जिला स्तरीय दल का गठन किया गया है. इस दौरान जिला कलक्टर अंश दीप ने बताया कि दल में जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्वेता चौहान, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी विकास मारवाल और राजकीय मेडिकल काॅलेज के प्रधानाचार्य के.सी. अग्रवाल को शामिल किया गया.

pali news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, पाली न्यूज
कोरोना मरीजों को मिल सके बेड
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 9:16 PM IST

पाली. कोरोना महामारी के लगातार बढ़ते कोरोना मरीजों के मद्देनजर जिले के अस्पतालों में मरीजों को आवश्यक बेड उपलब्ध करवाने के लिए जिला स्तरीय दल का गठन किया गया है. जिला कलक्टर अंश दीप ने बताया कि दल में जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्वेता चौहान, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी विकास मारवाल और राजकीय मेडिकल काॅलेज के प्रधानाचार्य के.सी. अग्रवाल को शामिल किया गया.

उन्होंने बताया कि दल में शामिल सदस्य प्रत्येक राजकीय और निजी चिकित्सालय में उपलब्ध और रिक्त कोविड बेड की रियल टाइम सूचना अस्पताल के डिस्प्ले बोर्ड पर प्रदर्शित करवाने के साथ सीएम हेल्पलाइन 181, जिला स्तरीय वाॅररूम को प्रतिदिन भिजवाना सुनिश्चित करेंगे. दल के सदस्य राजकीय और निजी चिकित्सालयों से समन्वय स्थापित कर कोविड़ मरीजों के उपचार के लिए उपलब्ध बेड की संख्या में वृद्धि के प्रयास करने के साथ कोविड़ उपचार के लिए कोविड़ केयर सेंटर बनाने को भवन चिन्हित करेंगे.

पढ़ें: मारवाड़ जंक्शन में नहीं हो रही अनुशासन पखवाड़े के नियमों की पालना

उन्होंने बताया कि उक्त दल की ओर से इस तथ्य की समीक्षा की जाएगी कि उनके जिले के डेडिकेटेड कोविड़ अस्पतालों में अन्य समीपवृति जिलों से अनावश्यक कोविड़ मरीज रेफर होकर तो नहीं आ रहे हैं. ऐसी स्थिति पाई जाने पर दल के सदस्य संबंधित जिले के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कदम उठाएंगे. दल के सदस्य यह भी सुनिश्चित करेंगे कि जिले के कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार यथासंभव जिले में ही हो.

साथ ही कहा कि कई बार बिना लक्षणों वाले मरीजों और उनके परिजनों की ओर से डिडिकेटेड कोविड़ हाॅस्पीटल में भर्ती करने की मांग की जाती है. ऐसे में यह दल ऐसे मरीजों की चिकित्सकीय स्थिति के अनुरूप उसे कोविड़ केयर सेंटर में भर्ती करवाना सुनिश्चित करेंगे. दल के सदस्य बेड और एम्बुलेंस की उपलब्धता के संबंध में प्राप्त शिकायतों का प्रतिदिन 24 घंटे में निराकरण करेंगे.

पाली. कोरोना महामारी के लगातार बढ़ते कोरोना मरीजों के मद्देनजर जिले के अस्पतालों में मरीजों को आवश्यक बेड उपलब्ध करवाने के लिए जिला स्तरीय दल का गठन किया गया है. जिला कलक्टर अंश दीप ने बताया कि दल में जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्वेता चौहान, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी विकास मारवाल और राजकीय मेडिकल काॅलेज के प्रधानाचार्य के.सी. अग्रवाल को शामिल किया गया.

उन्होंने बताया कि दल में शामिल सदस्य प्रत्येक राजकीय और निजी चिकित्सालय में उपलब्ध और रिक्त कोविड बेड की रियल टाइम सूचना अस्पताल के डिस्प्ले बोर्ड पर प्रदर्शित करवाने के साथ सीएम हेल्पलाइन 181, जिला स्तरीय वाॅररूम को प्रतिदिन भिजवाना सुनिश्चित करेंगे. दल के सदस्य राजकीय और निजी चिकित्सालयों से समन्वय स्थापित कर कोविड़ मरीजों के उपचार के लिए उपलब्ध बेड की संख्या में वृद्धि के प्रयास करने के साथ कोविड़ उपचार के लिए कोविड़ केयर सेंटर बनाने को भवन चिन्हित करेंगे.

पढ़ें: मारवाड़ जंक्शन में नहीं हो रही अनुशासन पखवाड़े के नियमों की पालना

उन्होंने बताया कि उक्त दल की ओर से इस तथ्य की समीक्षा की जाएगी कि उनके जिले के डेडिकेटेड कोविड़ अस्पतालों में अन्य समीपवृति जिलों से अनावश्यक कोविड़ मरीज रेफर होकर तो नहीं आ रहे हैं. ऐसी स्थिति पाई जाने पर दल के सदस्य संबंधित जिले के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कदम उठाएंगे. दल के सदस्य यह भी सुनिश्चित करेंगे कि जिले के कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार यथासंभव जिले में ही हो.

साथ ही कहा कि कई बार बिना लक्षणों वाले मरीजों और उनके परिजनों की ओर से डिडिकेटेड कोविड़ हाॅस्पीटल में भर्ती करने की मांग की जाती है. ऐसे में यह दल ऐसे मरीजों की चिकित्सकीय स्थिति के अनुरूप उसे कोविड़ केयर सेंटर में भर्ती करवाना सुनिश्चित करेंगे. दल के सदस्य बेड और एम्बुलेंस की उपलब्धता के संबंध में प्राप्त शिकायतों का प्रतिदिन 24 घंटे में निराकरण करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.