ETV Bharat / state

पाली: व्यवसायी की कटर मशीन से गला रेत कर निर्मम हत्या, आरोपी फरार

पाली के सोजत में शुक्रवार को एक व्यवसायी की कटर मशीन से गला रेत कर हत्या कर दी गई. आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद से फरार हैं. मृतक और आरोपियों का लंबे समय से दुकान खाली करवाने को लेकर विवाद चल रहा था.

pali murder news, businessman murder in sojat
व्यवसायी की कटर मशीन से गला रेत कर निर्मम हत्या
author img

By

Published : Aug 28, 2020, 9:36 PM IST

सोजत (पाली). शहर के मुख्य बाजार में शुक्रवार को एक व्यवसायी की हत्या कर दी गई. आरोपियों ने कटर मशीन से व्यवसायी का गला रेत उसे मौत के घाट उतार दिया. लहूलुहान हालात में उसे अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. सूचना पर सोजत पुलिस राजकीय अस्पताल पहुंची. जहां शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. घटना के बाद बढ़ते तनाव को लेकर अस्पताल और घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

पढ़ें- रामगढ़: सोशल मीडिया पर अश्लील चैटिंग कर रुपये ऐंठने वाले दो शातिर गिरफ्तार

मृतक कानाराम सीरवी एक मेडिकल स्टोर का मालिक है और अन्य व्यवसाय भी करता है. जिसने मुख्य बाजार में झरको वाली हवेली नामक भवन खरीदा था. जिसमें पूर्व से आरोपी मोहनलाल माली ने लंबे समय से इलेक्ट्रॉनिक की दुकान किराए पर ले रखी थी. दोनों के बीच दुकान खाली करने को लेकर विवाद चल रहा था. जिसका न्यायालय में मामला विचाराधीन है.

पढ़ें- सेवर जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई और कुख्यात लादेन की फोटो वायरल

शुक्रवार दोपहर को आरोपी मोहनलाल और हिमांशु सहित अन्य ने कानाराम सिरवी को अपनी इलेक्ट्रॉनिक दुकान में बुलाकर हैंड कटर मशीन से उसका गला रेत दिया. घटना के बाद गुस्साए लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर शव नहीं उठाने की चेतावनी दी. उन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा. बढ़ते मामले को देखकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिंह भी सोजत पहुंचे. जहां उन्होंने घटना की जानकारी ली.

सोजत (पाली). शहर के मुख्य बाजार में शुक्रवार को एक व्यवसायी की हत्या कर दी गई. आरोपियों ने कटर मशीन से व्यवसायी का गला रेत उसे मौत के घाट उतार दिया. लहूलुहान हालात में उसे अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. सूचना पर सोजत पुलिस राजकीय अस्पताल पहुंची. जहां शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. घटना के बाद बढ़ते तनाव को लेकर अस्पताल और घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

पढ़ें- रामगढ़: सोशल मीडिया पर अश्लील चैटिंग कर रुपये ऐंठने वाले दो शातिर गिरफ्तार

मृतक कानाराम सीरवी एक मेडिकल स्टोर का मालिक है और अन्य व्यवसाय भी करता है. जिसने मुख्य बाजार में झरको वाली हवेली नामक भवन खरीदा था. जिसमें पूर्व से आरोपी मोहनलाल माली ने लंबे समय से इलेक्ट्रॉनिक की दुकान किराए पर ले रखी थी. दोनों के बीच दुकान खाली करने को लेकर विवाद चल रहा था. जिसका न्यायालय में मामला विचाराधीन है.

पढ़ें- सेवर जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई और कुख्यात लादेन की फोटो वायरल

शुक्रवार दोपहर को आरोपी मोहनलाल और हिमांशु सहित अन्य ने कानाराम सिरवी को अपनी इलेक्ट्रॉनिक दुकान में बुलाकर हैंड कटर मशीन से उसका गला रेत दिया. घटना के बाद गुस्साए लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर शव नहीं उठाने की चेतावनी दी. उन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा. बढ़ते मामले को देखकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिंह भी सोजत पहुंचे. जहां उन्होंने घटना की जानकारी ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.