पाली. शहर के सदर थाना क्षेत्र में स्थित पुनायता औद्योगिक क्षेत्र की एक कपड़ा फैक्टरी में बुधवार सुबह बॉयलर फटने से तेज धमाका हुआ. इस धमाके के चलते फैक्ट्री और उसके आसपास के फैक्ट्रियों को खासा नुकसान पहुंचा. वहीं, बॉयलर के पास खड़े तीन श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए.
धमाके की सूचना मिलने के बाद में सदर थाना पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. पुलिस द्वारा सबसे पहले फैक्ट्री के मलबे को हटाकर उसके नीचे दबे तीन श्रमिकों को पाली के बांगड़ अस्पताल में पहुंचाया गया. जहां उनका उपचार जारी है.
पढ़ेंः अब गुटबाजी की आग भाजपा में...जिसे बुझाने के लिए आएंगे केंद्रीय मंत्री और तीन पदाधिकारी
इधर, पुलिस ने और भी श्रमिकों के मलबे में दबे होने की आशंका के चलते फैक्ट्री में सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन पूरी जांच में 3 श्रमिकों के घायल होने की बात ही सामने आई. पुलिस इस संबंध में बॉयलर में विस्फोट होने के कारणों का पता लगा रही है.
सदर थाना प्रभारी भंवरलाल पटेल ने बताया कि बुधवार सुबह 11 बजे पुनायता इंडस्ट्री क्षेत्र में संचालित हो रही सोमनाथ टेक्सटाइल कपड़ा फैक्ट्री में कपड़ों को रंगने के लिए उपयोग में आने वाले बॉयलर में विस्फोट हो गया था. यह विस्फोट इतना तेज था कि सोमनाथ टैक्सटाइल इंडस्ट्री फैक्ट्री वर्ष के पास संचालित हो रही तीन अन्य फैक्ट्रियों को खासा नुकसान पहुंचा है.
पढ़ेंः 5 माह बाद CM गहलोत पहुंचे जोधपुर, पाक विस्थापितों की सुनी समस्याएं
उन्होंने बताया कि इस बॉयलर के विस्फोट से फैक्ट्री के 3 श्रमिक घायल हुए हैं. पुलिस ने फैक्ट्री में कार्य करने वाले अन्य सभी श्रमिकों की गिनती कर ली है. जिससे यह बात सामने आई है कि इस विस्फोट में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. उन्होंने यह भी कहा कि गनीमत रही कि बॉयलर टन से कम क्षमता का था जिसके कारण क्षेत्र में बड़ा हादसा टल गया.