पाली. जिले के देसूरी थाना क्षेत्र के घाणेराव में स्थित स्वास्थ्य केंद्र पर केंद्र प्रभारी के साथ मारपीट व अस्पताल में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है. स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी ने देसूरी थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.
पुलिस अब इस मामले की तहकीकात कर आरोपी की तलाश कर रही है. इस मामले को राज कार्य की बाधा सहित अन्य धाराओं में दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम को घाणेराव सीएचसी के प्रभारी अखिलेश पुरोहित ने थाने में मामला दर्ज करवाया कि शुक्रवार को घाणेराव निवासी पुष्पेंद्र माली पुत्र दौला राम माली अस्पताल में आया था. अपने परिचित का ऑपरेशन कराने की मांग कर रहा था.
पढ़ें: दिल्ली की महिला पत्रकार को दुष्कर्म की धमकी देना युवक को पड़ा भारी, गिरफ्तार
उसके परिचित के बीपी ज्यादा होने के कारण उसका ऑपरेशन नहीं किया जा सकता था और उसे ऑपरेशन का मना किया गया. जिस पर आरोपी पुष्पेंद्र माली ने प्रार्थी के साथ मारपीट शुरू कर दी. स्वास्थ्य केंद्र का अन्य स्टाफ भी मौके पर पहुंच गया और विवाद को रोकने लगे. लेकिन, आरोपी नहीं माना और अस्पताल में तोड़फोड़ शुरू कर दी. पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.