ETV Bharat / state

पाली: 'आवाज' से महिला अत्याचारों के खिलाफ किया जा रहा जागरूक - Female torture

पाली में महिला अत्याचार और दुष्कर्म के मामलों को लेकर 13 अक्टूबर से 12 नवंबर तक विशेष अभियान 'आवाज' चलाया जा रहा है. इसको लेकर कलेक्टर अंशदीप ने निर्देश दिया है कि ग्राम पंचायत स्तर पर समिति का गठन करने के साथ ही अतिरिक्त जिला कलेक्टर स्तर पर जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया जाए.

महिलाओं से दुष्कर्म मामला  जिला कलेक्टर अंशदीप  जागरुकता अभियान  pali news  rajasthan news  Awareness campaign  District Collector Anshdeep  Women raped case  Female torture
12 नवंबर तक चलेगा विशेष अभियान...
author img

By

Published : Oct 19, 2020, 9:37 PM IST

पाली. महिला अत्याचार और दुष्कर्म के प्रकरणों में जागरूकता लाने के लिए विशेष अभियान 'आवाज' जिले में 12 नवम्बर तक चलाया जाएगा. जिला मजिस्ट्रेट अंशदीप ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि राजस्थान सरकार और गृह विभाग के निर्देशानुसार जिले में महिला अत्याचार और बलात्कार के प्रकरणों में जागरूकता लाने, महिलाओं की सुरक्षा एवं उनके सम्मान, युवाओं में नारी सम्मान के महत्व को समझाने, लैंगिक समानता और महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति सजग रखने के लिए 13 अक्टूबर से 12 नवंबर तक एक माह का विशेष अभियान आवाज चलाया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभागों को पुलिस से समन्वय बनाए रखते हुए अभियान को सफल बनाने के लिए अपेक्षित कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए पुलिस को सहयोग प्रदान किया जाए. साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर समिति का गठन करने के साथ ही अतिरिक्त जिला कलेक्टर स्तर पर जिला स्तरीय कमेठी का गठन किया जाए. आवाज कार्यक्रम के नोडल अधिकारी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीएस नागा होंगे. उन्होंने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों में इस संबंध में बुकलेट और फोल्डर का वितरण करते हुए लोगों में महिला अत्याचार और दुष्कर्म के प्रकरणों में की जाने वाली दंडात्मक कार्रवाई के बारे में जानकारी आवश्यक रूप से दी जाए.

यह भी पढ़ें: कोरोना जन जागरुकता आंदोलन अभियान के तहत राजसमंद के बस स्टैंड पर अनूठा आयोजन

उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा और उनके सम्मान की रक्षा के संबंध में युवाओं में नारी सम्मान के महत्व को समझाने की आवश्यकता है. उसी प्रकार महिलाओं को समानता व अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने के लिए भी व्यापक प्रचार-प्रसार की जरूरत है. पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी ने कहा कि महिला अत्याचार व बलात्कार के प्रकरणों में लोगों को समझाइश करने के लिए सभी के सहयोग की आवश्यकता रहेगी.

उन्होंने कहा कि कानून की पालना हो तथा लोगों में महिलाओं के प्रति सम्मान बढ़े, इसके लिए जिले में नवाचार करते हुए लोगों को व्यापक स्तर पर समझाइश की आवश्यकता है. बैठक में सीईओ जिला परिषद नागा, उपखण्ड अधिकारी उत्सव कौशल, जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश राठौड़, डिप्टी पुलिस राजाराम चौहान और श्रम आयुक्त आसकरण मालवीय सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

पाली. महिला अत्याचार और दुष्कर्म के प्रकरणों में जागरूकता लाने के लिए विशेष अभियान 'आवाज' जिले में 12 नवम्बर तक चलाया जाएगा. जिला मजिस्ट्रेट अंशदीप ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि राजस्थान सरकार और गृह विभाग के निर्देशानुसार जिले में महिला अत्याचार और बलात्कार के प्रकरणों में जागरूकता लाने, महिलाओं की सुरक्षा एवं उनके सम्मान, युवाओं में नारी सम्मान के महत्व को समझाने, लैंगिक समानता और महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति सजग रखने के लिए 13 अक्टूबर से 12 नवंबर तक एक माह का विशेष अभियान आवाज चलाया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभागों को पुलिस से समन्वय बनाए रखते हुए अभियान को सफल बनाने के लिए अपेक्षित कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए पुलिस को सहयोग प्रदान किया जाए. साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर समिति का गठन करने के साथ ही अतिरिक्त जिला कलेक्टर स्तर पर जिला स्तरीय कमेठी का गठन किया जाए. आवाज कार्यक्रम के नोडल अधिकारी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीएस नागा होंगे. उन्होंने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों में इस संबंध में बुकलेट और फोल्डर का वितरण करते हुए लोगों में महिला अत्याचार और दुष्कर्म के प्रकरणों में की जाने वाली दंडात्मक कार्रवाई के बारे में जानकारी आवश्यक रूप से दी जाए.

यह भी पढ़ें: कोरोना जन जागरुकता आंदोलन अभियान के तहत राजसमंद के बस स्टैंड पर अनूठा आयोजन

उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा और उनके सम्मान की रक्षा के संबंध में युवाओं में नारी सम्मान के महत्व को समझाने की आवश्यकता है. उसी प्रकार महिलाओं को समानता व अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने के लिए भी व्यापक प्रचार-प्रसार की जरूरत है. पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी ने कहा कि महिला अत्याचार व बलात्कार के प्रकरणों में लोगों को समझाइश करने के लिए सभी के सहयोग की आवश्यकता रहेगी.

उन्होंने कहा कि कानून की पालना हो तथा लोगों में महिलाओं के प्रति सम्मान बढ़े, इसके लिए जिले में नवाचार करते हुए लोगों को व्यापक स्तर पर समझाइश की आवश्यकता है. बैठक में सीईओ जिला परिषद नागा, उपखण्ड अधिकारी उत्सव कौशल, जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश राठौड़, डिप्टी पुलिस राजाराम चौहान और श्रम आयुक्त आसकरण मालवीय सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.