ETV Bharat / state

Covid-19: पाली में ड्यूटी नहीं करने पर एक डॉक्टर निलंबित, अफवाह फैलाने वाले 2 गिरफ्तार - कोरोना वायरस

पाली में एक डॅाक्टर के अस्पताल में सेवा नहीं देने पर डॉक्टर को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही पुलिस भी जिले में धारा 144 के उल्लंघन करने पर वाहन चालकों पर सख्ती बरतती नजर आई. वहीं पुलिस ने कोरोना से संबंधित अफवाह फैलाने पर दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

covid-19, पाली न्यूज
लापरवाही के कारण डॉक्टर निलंबित
author img

By

Published : Mar 24, 2020, 11:33 AM IST

पाली. जिले में लॉकडाउन के नियमों की अवमानना और लापरवाही के खिलाफ प्रशासन अब खासा सख्त नजर आ रहा है. सोमवार देर शाम को चिकित्सा विभाग ने पाली मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में कार्यरत एक डॉक्टर को उसकी लापरवाही के चलते निलंबित कर दिया है. साथ ही पुलिस ने सोमवार शाम को 140 से ज्यादा वाहनों के चालान काटे हैं.

लापरवाही के कारण डॉक्टर निलंबित

जिलेभर में कोरोना वायरस संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए है प्रशासन अब हर प्रकार से अलर्ट हो चुका है. सबसे बड़ी बात यह रही है कि प्रशासन अब लापरवाही के खिलाफ भी खासा सख्त नजर आ रहा है. पाली में रविवार से धारा 144 और लॉकडाउन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी थी. इसके चलते प्रशासन ने इन लोगों को कुछ समय के लिए अपने आवश्यक सामग्री खरीदने के लिए छूट भी दी थी लेकिन सोमवार को पाली के जनता इस छूट का गलत फायदा उठाती भी नजर आई. वहीं कई अधिकारी और कर्मचारी प्रशासन के निर्देशों की पालना करते नजर नहीं आए. ऐसे में सरकार के आदेश पर प्रशासन को कड़ा रुख अपनाना पड़ा है.

यह भी पढ़ें. पाली : धारा 144 लागू होने के बावजूद लोग बेपरवाह, अब सख्ती से निपटेगी पुलिस

जानकारी है कि जिला मुख्यालय पर बांगड़ मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में कार्यरत मेडिसिन अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र चौधरी को सभी डॉक्टरों की तरह कोरोना वायरस संक्रमण के चलते अस्पताल में ड्यूटी देने के लिए कहा गया था लेकिन डॉ. चौधरी ने अस्पताल में अपनी सेवाएं नहीं दी. ऐसे में अस्पताल में बिगड़ी व्यवस्था में डॉक्टर चौधरी की गलती मानते हुए चिकित्सा विभाग की ओर से उन्हें निलंबित कर दिया गया. साथ ही उनके खिलाफ सोमवार देर रात को नियमों के तहत कार्रवाई करने के आदेश जारी किए गए.

यह भी पढ़ें. पाली में धारा 144 की ढील, लॉकडाउन के दौरान सब्जी मंडी में उमड़ी भीड़

वहीं सोमवार दोपहर तक शहर में धारा 144 लागू की पालना नहीं होने पर पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी ने सड़कों पर दौड़ रहे लापरवाह बाइक चालकों के चालान बनाने के लिए पुलिस कर्मचारियों को निर्देशित किया. इस पर शाम 5 बजे के बाद पाली पुलिस की ओर 140 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. वहीं पुलिस की ओर से अफवाहें फैलाने वाले दो जनों को भी हिरासत में लिया गया है.

पाली. जिले में लॉकडाउन के नियमों की अवमानना और लापरवाही के खिलाफ प्रशासन अब खासा सख्त नजर आ रहा है. सोमवार देर शाम को चिकित्सा विभाग ने पाली मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में कार्यरत एक डॉक्टर को उसकी लापरवाही के चलते निलंबित कर दिया है. साथ ही पुलिस ने सोमवार शाम को 140 से ज्यादा वाहनों के चालान काटे हैं.

लापरवाही के कारण डॉक्टर निलंबित

जिलेभर में कोरोना वायरस संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए है प्रशासन अब हर प्रकार से अलर्ट हो चुका है. सबसे बड़ी बात यह रही है कि प्रशासन अब लापरवाही के खिलाफ भी खासा सख्त नजर आ रहा है. पाली में रविवार से धारा 144 और लॉकडाउन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी थी. इसके चलते प्रशासन ने इन लोगों को कुछ समय के लिए अपने आवश्यक सामग्री खरीदने के लिए छूट भी दी थी लेकिन सोमवार को पाली के जनता इस छूट का गलत फायदा उठाती भी नजर आई. वहीं कई अधिकारी और कर्मचारी प्रशासन के निर्देशों की पालना करते नजर नहीं आए. ऐसे में सरकार के आदेश पर प्रशासन को कड़ा रुख अपनाना पड़ा है.

यह भी पढ़ें. पाली : धारा 144 लागू होने के बावजूद लोग बेपरवाह, अब सख्ती से निपटेगी पुलिस

जानकारी है कि जिला मुख्यालय पर बांगड़ मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में कार्यरत मेडिसिन अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र चौधरी को सभी डॉक्टरों की तरह कोरोना वायरस संक्रमण के चलते अस्पताल में ड्यूटी देने के लिए कहा गया था लेकिन डॉ. चौधरी ने अस्पताल में अपनी सेवाएं नहीं दी. ऐसे में अस्पताल में बिगड़ी व्यवस्था में डॉक्टर चौधरी की गलती मानते हुए चिकित्सा विभाग की ओर से उन्हें निलंबित कर दिया गया. साथ ही उनके खिलाफ सोमवार देर रात को नियमों के तहत कार्रवाई करने के आदेश जारी किए गए.

यह भी पढ़ें. पाली में धारा 144 की ढील, लॉकडाउन के दौरान सब्जी मंडी में उमड़ी भीड़

वहीं सोमवार दोपहर तक शहर में धारा 144 लागू की पालना नहीं होने पर पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी ने सड़कों पर दौड़ रहे लापरवाह बाइक चालकों के चालान बनाने के लिए पुलिस कर्मचारियों को निर्देशित किया. इस पर शाम 5 बजे के बाद पाली पुलिस की ओर 140 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. वहीं पुलिस की ओर से अफवाहें फैलाने वाले दो जनों को भी हिरासत में लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.