ETV Bharat / state

पाली: चार थानों में गिरफ्तार 8 आरोपियों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, कुल आंकड़ा 1335 पर पहुंचा - corona positive in Pali

पाली में कोरोना संक्रमण ने पुलिस थानों को अपनी चपेट में ले लिया है. बुधवार को गिरफ्तार 8 आरोपी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिसके बाद पुलिस की मुश्किलें बढ़ गई हैं.

पाली में थाने में 8 आरोपी पॉजिटिव  rajasthan news
चार थानों में पॉजिटिव मिलें आरोपी
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 11:34 AM IST

पाली. जिले में कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटों की रिपोर्ट में 32 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. वहीं, अब सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण का खतरा पुलिस थानों पर मंडरा रहा है.

चार थानों में पॉजिटिव मिले आरोपी

बुधवार को आई रिपोर्ट में 4 पुलिस थानों में गिरफ्तार किए गए 8 आरोपियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस रिपोर्ट के आने के बाद सभी थानों में हड़कंप मच चुका है. वहीं, एहतियातन 20 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को होम क्वारेंटाइन किया गया है. पाली के अलग-अलग पुलिस थानों में गिरफ्तार किए जा रहे आरोपियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिससे पुलिस की मुश्किलें बढ़ गई हैं. इस मामले को देखते हुए पाली पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी ने सभी जवानों को एहतियात बरतने के लिए कहा है.

यह भी पढ़ें. Special: उम्मीदों की फसल पर आसमानी आफत की 'छाया'...घबराए किसानों की अटकी सांसें

बता दें कि पाली में अब संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1335 पर पहुंच गया है. इनमें से 1 हजार 90 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. जिले में वर्तमान में 232 कोरोना के केस एक्टिव हैं. बुधवार को आई रिपोर्ट में पाली के सदर थाना, पाली थाना, फालना थाना और देसूरी थाने में गिरफ्तार 8 आरोपियों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.

पुलिस ने इन सभी पॉजिटिव आरोपियों को सुरक्षा के बीच क्वारेंटाइन सेंटर में रखा है. पाली में प्रतिदिन बढ़ रहे पॉजिटिव मरीजों केस के आंकड़े को देखते हुए प्रशासन की ओर से रैंडम सैंपलिंग का आंकड़ा भी बढ़ा दिया गया है. जिले में अभी भी करीब 2200 मरीजों के सैंपल रिपोर्ट आना बाकी है.

पाली. जिले में कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटों की रिपोर्ट में 32 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. वहीं, अब सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण का खतरा पुलिस थानों पर मंडरा रहा है.

चार थानों में पॉजिटिव मिले आरोपी

बुधवार को आई रिपोर्ट में 4 पुलिस थानों में गिरफ्तार किए गए 8 आरोपियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस रिपोर्ट के आने के बाद सभी थानों में हड़कंप मच चुका है. वहीं, एहतियातन 20 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को होम क्वारेंटाइन किया गया है. पाली के अलग-अलग पुलिस थानों में गिरफ्तार किए जा रहे आरोपियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिससे पुलिस की मुश्किलें बढ़ गई हैं. इस मामले को देखते हुए पाली पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी ने सभी जवानों को एहतियात बरतने के लिए कहा है.

यह भी पढ़ें. Special: उम्मीदों की फसल पर आसमानी आफत की 'छाया'...घबराए किसानों की अटकी सांसें

बता दें कि पाली में अब संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1335 पर पहुंच गया है. इनमें से 1 हजार 90 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. जिले में वर्तमान में 232 कोरोना के केस एक्टिव हैं. बुधवार को आई रिपोर्ट में पाली के सदर थाना, पाली थाना, फालना थाना और देसूरी थाने में गिरफ्तार 8 आरोपियों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.

पुलिस ने इन सभी पॉजिटिव आरोपियों को सुरक्षा के बीच क्वारेंटाइन सेंटर में रखा है. पाली में प्रतिदिन बढ़ रहे पॉजिटिव मरीजों केस के आंकड़े को देखते हुए प्रशासन की ओर से रैंडम सैंपलिंग का आंकड़ा भी बढ़ा दिया गया है. जिले में अभी भी करीब 2200 मरीजों के सैंपल रिपोर्ट आना बाकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.