ETV Bharat / state

पाली से 5 और लोगों ने दान किया प्लाज्मा

कोरोना संक्रमण के बीच जब प्लाज्मा थेरेपी से लोगों की जान बचाने लगी तो पाली ने भी अपनी भूमिका निभाना शुरू कर दिया. प्लाज्मा थेरेपी के लिए पाली के भी कई लोग प्लाज्मा दान करने के लिए आगे आ रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को पाली के पांच लोगों ने जोधपुर मथुरादास माथुर अस्पताल में अपना प्लाज्मा दान किया, जो किसी न किसी मरीज की जान बचाने के लिए काम आएगा.

pali news, pali hindi news
पाली से 5 और लोगों ने दान किया प्लाज्मा
author img

By

Published : Sep 27, 2020, 8:56 AM IST

पाली. कोरोना संक्रमण के बीच जब प्लाज्मा थेरेपी से लोगों की जान बचाने लगी तो पाली ने भी अपनी भूमिका निभाना शुरू कर दिया. प्लाज्मा थेरेपी के लिए पाली के भी कई लोग प्लाज्मा दान करने के लिए आगे आ रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को पाली के पांच लोगों ने जोधपुर मथुरादास माथुर अस्पताल में अपना प्लाज्मा दान किया जो किसी न किसी मरीज की जान बचाने के लिए काम आएगा. पाली में मेडिकल कॉलेज और विधायक ज्ञानचंद पारख की ओर से लोगों को प्लाज्मा दान करने के लिए काफी जागरूक किया जा रहा है.

बता दें कि अभी तक मेडिकल कॉलेज में 76 लोगों को अपना प्लाज्मा दान करने के लिए चुना गया है. हालांकि पाली से 200 से ज्यादा कोरोना संक्रमण से ठीक होकर आए मरीजों ने अपना प्लाज्मा दान करने की इच्छा जाहिर की थी. लेकिन उनका स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद में 76 लोग अपना प्लाज्मा दान करने के लिए मेडिकल कॉलेज ने स्वीकृति दी थी. इनमें से 33 लोगों का प्लाज्मा अब तक जोधपुर में दान कर दिया गया है.

पढ़ेंः पाली में 2 और लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत, आंकड़ा 105 पहुंचा

जिनमें से 19 लोगों का प्लाज्मा अब तक किसी न किसी मरीज की जान बचाने के लिए काम आ चुका है. मेडिकल कॉलेज की ओर से प्रतिदिन किसी न किसी व्यक्ति को किसी मरीज की जान बचाने के लिए प्लाज्मा दान करने के लिए जोधपुर भेजा जा रहा है. अब मेडिकल कॉलेज को इंतजार है कि जल्द ही पाली में ही प्लाज्मा दान करने के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध हो जाए. ताकि पाली के प्लाज्मा दान करने वाले व्यक्तियों को जयपुर नहीं भेजा जाए.

पाली. कोरोना संक्रमण के बीच जब प्लाज्मा थेरेपी से लोगों की जान बचाने लगी तो पाली ने भी अपनी भूमिका निभाना शुरू कर दिया. प्लाज्मा थेरेपी के लिए पाली के भी कई लोग प्लाज्मा दान करने के लिए आगे आ रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को पाली के पांच लोगों ने जोधपुर मथुरादास माथुर अस्पताल में अपना प्लाज्मा दान किया जो किसी न किसी मरीज की जान बचाने के लिए काम आएगा. पाली में मेडिकल कॉलेज और विधायक ज्ञानचंद पारख की ओर से लोगों को प्लाज्मा दान करने के लिए काफी जागरूक किया जा रहा है.

बता दें कि अभी तक मेडिकल कॉलेज में 76 लोगों को अपना प्लाज्मा दान करने के लिए चुना गया है. हालांकि पाली से 200 से ज्यादा कोरोना संक्रमण से ठीक होकर आए मरीजों ने अपना प्लाज्मा दान करने की इच्छा जाहिर की थी. लेकिन उनका स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद में 76 लोग अपना प्लाज्मा दान करने के लिए मेडिकल कॉलेज ने स्वीकृति दी थी. इनमें से 33 लोगों का प्लाज्मा अब तक जोधपुर में दान कर दिया गया है.

पढ़ेंः पाली में 2 और लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत, आंकड़ा 105 पहुंचा

जिनमें से 19 लोगों का प्लाज्मा अब तक किसी न किसी मरीज की जान बचाने के लिए काम आ चुका है. मेडिकल कॉलेज की ओर से प्रतिदिन किसी न किसी व्यक्ति को किसी मरीज की जान बचाने के लिए प्लाज्मा दान करने के लिए जोधपुर भेजा जा रहा है. अब मेडिकल कॉलेज को इंतजार है कि जल्द ही पाली में ही प्लाज्मा दान करने के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध हो जाए. ताकि पाली के प्लाज्मा दान करने वाले व्यक्तियों को जयपुर नहीं भेजा जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.