पाली. जिले में कोरोना वायरस तेजी से अपने पैर पसार रहा है. कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4 हजार 500 के उपर हो गया है. जिले में एक और कोरोना मरीज की जोधपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई है. अगर मौत के आंकड़े की बात करें तो यह 53 पर पहुंच चुका है.
वहीं, पाली से रेफर किए गए तीन कोरोना मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है. यहां प्रतिदिन हो रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत को देखते हुए प्रशासन भी काफी चिंतित नजर आ रहा है. मंगलवार रात की बात करें तो पाली में 69 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.
पढ़ेंः कोरोना से युवा व्यापारी की मौत, प्रशासन ने व्यापारियों संग बैठक कर लिए सख्त निर्णय
जिला प्रशासन की ओर से जारी किए जाने वाले प्रेस नोट के मुताबिक मंगलवार को पाली की मेडिकल कॉलेज में 489 सैंपल की जांच की गई. जिनमें 70 नए संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. जिले में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 4690 तक पहुंच चुका है.
पढ़ेंः पाली में अज्ञात वाहन ने बाइक चालक को मारी टक्कर, मौत
इनमें से 3818 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. पाली में अब 819 एक्टिव केस हैं. पाली ग्रामीण के 17, रोहट के 19, सोजत के 176, देसूरी के 82, रायपुर के 44, जैतारण के 70, मारवाड़ जंक्शन के 30, बाली के 42, सुमेरपुर के 108 व रानी उपखंड के 29 के एक्टिव केस हैं.