पाली. जिले में कोरोना संक्रमण ने पहली बार महाविकराल रूप ले लिया है. गुरुवार देर रात तक पाली में आई रिपोर्ट में 288 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं. वहीं इस संक्रमण के चलते एक और मरीज की जान जा चुकी है.
पाली में अब संक्रमित मरीजों के आंकड़े की बात करें तो 7348 संक्रमित मरीज अब तक सामने आ चुके हैं और इन पिछले 10 दिनों की बात की जाए तो 15 से 24 सितंबर तक कुल 10 हजार सैंपल की जांच मेडिकल कॉलेज द्वारा की गई है. जिसमें से 1492 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए. खतरनाक हो चुका यह वायरस अब कम्युनिटी स्प्रेड बन गया है. क्योंकि इन आंकड़ों के हिसाब से हर सातवां व्यक्ति पाली में अब पॉजिटिव है.
पढ़ेंः अजमेर नगर निगम चलाएगा 'नो मास्क नो सर्विस' मुहिम
जिले की बात करें तो अब संक्रमण पाली जिले में काफी वृहद हो चुका है. प्रशासन की ओर से इस संक्रमण को रोकने के सभी प्रयास किए जा रहे. लेकिन इन सभी के बावजूद प्रशासन मरीजों के आंकड़ों को छुपाने भी लगा है. डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज जोधपुर की तरफ से गुरुवार को जारी की गई कोरोना संक्रमित की सूची के अनुसार जोधपुर मेडिकल कॉलेज में 595 सैंपल की रिपोर्ट आई.
इसमें 212 संक्रमित पाए गए हैं. वहीं पाली की गुरुवार की रिपोर्ट में 174 सैंपल में से 26 पॉजिटिव मिले हैं. वहीं बुधवार देर रात जारी की गई रिपोर्ट में 261 सैंपल में से 51 लोग संक्रमित मिले हैं. जबकि संक्रमित मरीजों का आंकड़ा इससे काफी ज्यादा हैं.