सोजत (पाली). जिले के सोजत रोड के निकटवर्ती ग्राम भैसाणा में राइडर्स का एक ग्रुप है, जो सेना के प्रति समर्पित है. यह ग्रुप रविवार को भेसाना गांव पहुंचकर 17 जून 1999 को शहीद हुए भंवर सिंह जैतावत और 28 दिसंबर 2000 को शहीद हुए महेंद्र सिंह जैतावत को पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. साथ ही शहीदों के परिजनों का सम्मान किया.
बता दें कि यह ग्रुप आर्मी के प्रति समर्पित है और काफी समय से आर्मी के शहीद के परिजनों का सम्मान करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. रविवार को राष्ट्रीय राइडर्स के 25 सदस्य बाइकर्स सोजत के भैसाणा गांव में पहुंचे और 1999 के कारगिल युद्ध में शहीद हुए शहीद भंवर सिंह जैतावत की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी वीरांगना का सम्मान किया. साथ ही शहीद महेंद्र सिंह जैतावत के घर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की और वीरांगना का सम्मान किया.
पढ़ें- सेना दिवस के मौके पर देश के शहीद जवानों को याद कर दी श्रद्धांजलि
राष्ट्रीय राइडर्स ग्रुप के सदस्य हेमंत सिंह ने बताया कि यह एक सिविलयन रूप है, जो शहीदों को और उनके परिजनों को सम्मान दे रहा है और उनका धन्यवाद अर्पित कर रहा है. वहीं, रिटायर मेजर आशुतोष ने बताया कि राष्ट्रीय राइडर्स ग्रुप अभी तक 3 सालों में 70 से अधिक शहीदों के घर पहुंच कर उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित कर चुका है और उनके परिजनों को धन्यवाद दे चुका है.
पढ़ें- आर्मी डे पर राजस्थान के लाल शहीद श्योराम गुर्जर की वीरांगना सेना मेडल से सम्मानित
राष्ट्रीय राइडर्स के 25 सदस्य पहुंचे भैसाना गांव
राष्ट्रीय राइडर्स का एक ग्रुप जिसमें 25 बाईक पर सवार होकर भैसाना गांव पहुंचे. जिसमें राष्ट्रीय राइडर्स ग्रुप से पदम शेखावत, लोकेंद्र सिंह, वर्षा जांगिड़, लक्ष्मीकांत शर्मा, यतीन अरोड़ा, गणेश सैनी, रणजीत सिंह, अंकित अलबरी, विकास पुथी, रविंद्र जांगिड़, मोहित कोठारी, विनस भटनागर, शैलेंद्र बासी, सीमा राठौड़, हिम्मत सिंह शेखावत, शिवादित्य मोदी, शुभम शर्मा, राजेंद्र, अमित पूनिया, धर्मेंद्र चौधरी, मेजर आशुतोष, अश्वनी वाजपेयी और अंकिता पांडे की ओर से शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई. साथ ही परिजनों से मिलकर उनको सम्मान किया.