पाली. जिलेभर में कोरोना संक्रमण भयानक रूप ले रहा है. पाली में शनिवार को 2 और मरीजों की संक्रमण के चलते जोधपुर में मौत हो गई है. यह दोनों मरीज 3 दिन पहले ही अस्पताल में भर्ती हुए थे. उसके बाद से ही इन्हें सांस की समस्या चल रही थी.
वहीं शनिवार देर शाम को आई रिपोर्ट में पाली में 107 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इसके चलते अब पाली में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 7772 तक पहुंच चुका है. वहीं अगर जिले में मौत के आंकड़े की बात करें तो यह 105 तक पहुंच चुका है जो प्रशासन के लिए काफी चिंताजनक बना हुआ है.
बता दें कि पाली में पिछले 4 दिनों में 896 नए संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं. जिनमें सभी को पाली के अलग-अलग आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है. वहीं पाली में 105 लोगों ने अब तक इस संक्रमण के चलते दम तोड़ दिया है. शनिवार को पाली में 107 नए संक्रमित मरीज सामने आए थे.
पढ़ेंः Special: कोविड अस्पताल में ड्यूटी कर रहे SI सुंदरलाल ने लिख डाली ये किताब...
इनमें से 31 मरीज पाली शहर के हैं. वहीं सोजत उपखंड में 20, सुमेरपुर उपखंड में 16, जैतारण में 7, बाली, आकार और रायपुर में 5-5, रोहट में 4, मारवाड़ जंक्शन में 3, खेरवा, सादड़ी, निंबोल, देसूरी और घाणेराव में 2, गुड़ा बिंजा, नाडोल, चेंडा, बेड़ा, दादाई, कुशालपुरा में 1 पॉजिटिव मरीज सामने आया है.