ETV Bharat / state

पाली में 13 नए कोरोना मरीज आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 113 - Corona in Pali

पाली में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. शुक्रवार को जिले में 13 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. जिसमे 10 पाली से और 3 सोजत क्षेत्र से हैं. ऐसे में जिले में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 113 पहुंच गई है. वहीं संक्रमित पाए गए अधिकांश मरीज प्रवासी है.

पाली न्यूज़,  कोरोना अपडेट,  पाली में कोरोना,  13 कोरोना पॉजिटिव,  Pali News,  Corona update,  Corona in Pali,  13 corona positive
पाली में 13 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज
author img

By

Published : May 15, 2020, 7:01 PM IST

पाली. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. शुक्रवार को पाली में 13 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. इन 13 संक्रमित मरीजों में से 10 पाली शहर के हैं. वहीं 3 सोजत क्षेत्र के हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 113 हो गई है.

ये पढ़ें: पाली में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 100 के पार, महिला की संदिग्ध मौत

बता दें कि इन सभी पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि होने के बाद प्रशासन की ओर से पाली के जंगीवाड़ा, कुम्हारों का बास और टैगोर नगर क्षेत्र में कर्फ्यू घोषित कर दिया गया है. साथ ही सोजत क्षेत्र में मिले 3 पॉजिटिव मरीजों के चलते वहां के मंडला गांव को सीज कर कर्फ्यू लगा दिया गया है. सभी क्षेत्रों में चिकित्सा विभाग की टीमें डोर टू डोर लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर रही है. वहीं पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए परिजनों को क्वॉरेंटाइन करने की तैयारी की जा रही है.

ये पढ़ें: जैसलमेरः राजकीय सम्मान के साथ CRPF जवान का अंतिम संस्कार, कोरोना की आशंका में खुद को मारी थी गोली

बता दें कि पाली में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 113 हो चुका है. इसमें से वर्तमान में 89 के एक्टिव हैं. 21 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. 3 मरीजों की मौत भी हो चुकी है. पाली में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है. यह ज्यादातर आंकड़ा अब प्रवासियों के कारण बढ़ता नजर आ रहा है. जिले में इस बढ़ते आंकड़े के पीछे सबसे बड़ा कारण बाहरी प्रदेशों से आ रहे प्रवासी भी हैं. पाली में अब तक 1 लाख से अधिक प्रवासी आ चुके है. वहीं पिछले 4 दिनों में पॉजिटिव पाए गए मरीजों में भी सबसे अधिक प्रवासी ही है. पाली में तीन संक्रमित मरीजों की मौत भी हो चुकी है, इनमें से 2 प्रवासी थे.

पाली. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. शुक्रवार को पाली में 13 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. इन 13 संक्रमित मरीजों में से 10 पाली शहर के हैं. वहीं 3 सोजत क्षेत्र के हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 113 हो गई है.

ये पढ़ें: पाली में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 100 के पार, महिला की संदिग्ध मौत

बता दें कि इन सभी पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि होने के बाद प्रशासन की ओर से पाली के जंगीवाड़ा, कुम्हारों का बास और टैगोर नगर क्षेत्र में कर्फ्यू घोषित कर दिया गया है. साथ ही सोजत क्षेत्र में मिले 3 पॉजिटिव मरीजों के चलते वहां के मंडला गांव को सीज कर कर्फ्यू लगा दिया गया है. सभी क्षेत्रों में चिकित्सा विभाग की टीमें डोर टू डोर लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर रही है. वहीं पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए परिजनों को क्वॉरेंटाइन करने की तैयारी की जा रही है.

ये पढ़ें: जैसलमेरः राजकीय सम्मान के साथ CRPF जवान का अंतिम संस्कार, कोरोना की आशंका में खुद को मारी थी गोली

बता दें कि पाली में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 113 हो चुका है. इसमें से वर्तमान में 89 के एक्टिव हैं. 21 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. 3 मरीजों की मौत भी हो चुकी है. पाली में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है. यह ज्यादातर आंकड़ा अब प्रवासियों के कारण बढ़ता नजर आ रहा है. जिले में इस बढ़ते आंकड़े के पीछे सबसे बड़ा कारण बाहरी प्रदेशों से आ रहे प्रवासी भी हैं. पाली में अब तक 1 लाख से अधिक प्रवासी आ चुके है. वहीं पिछले 4 दिनों में पॉजिटिव पाए गए मरीजों में भी सबसे अधिक प्रवासी ही है. पाली में तीन संक्रमित मरीजों की मौत भी हो चुकी है, इनमें से 2 प्रवासी थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.