जैतारण (पाली). रायपुर थाना पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग- 162 पर पुलिस चौकी के सामने नाकाबंदी कर बजरी से लदे 12 वाहन जब्त कर लिए. जिनमें 5 ट्रेलर और 5 डंपर शामिल हैं. चौकी प्रभारी बाबूसिंह देवड़ा ने बताया कि सीओ जैतारण सुरेश कुमार के निर्देशन में थानाधिकारी रायपुर जसवंत सिंह, एएसआई आमसिंह ने रविवार शाम को राष्ट्रीय राजमार्ग- 162 पर पुलिस चौकी के सामने नाकाबंदी कर बजरी डंपरों को को जब्त किया है.
यह भी पढ़ें- ISI के लिए काम करने वाले जासूसों से पूछताछ में खुलासा, मनी एक्सचेंज के जरिए मंगवाए रुपये
यह वाहन बिना कागजात, ओवरलोड पाए जाने पर जब्त किए गए हैं. ओवरलोड डंपरों की सूचना अलग से खनिज विभाग ब्यावर को दी गई. बजरी से भरे डंपर बेधड़क और बेरोक टोक के हाईवे से बजरी भरकर गुजर रहे हैं, जिससे राजस्व हानि भी हो रही है. जैतारण के आसरलाई और मोहराई नदी से ओवरलोड बजरी लाद ब्यावर के अलावा जयपुर और भीलवाड़ा सप्लाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें- जयपुर: होटल में बंद कांग्रेसी विधायकों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
शनिवार को सेंदड़ा पुलिस में भी 11 वाहन बजरी के ओवरलोड वाहन जब्त किए गए है. वहीं खनिज विभाग ब्यावर ने ओवरलोड वाहनों से जुर्माना वसूलने की कार्रवाई भी शुरू कर दी है. बता दें कि पिछले दो दिनों में पुलिस ने 23 बजरी बाहन को जब्त किया है.