नागौर. मकराना के गंगाराम गिवारिया की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए परबतसर थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें गंगाराम की पत्नी प्रेम देवी और चचेरा भाई गुलाब भी शामिल हैं. पुलिस का कहना है कि गुलाब और प्रेम देवी के अवैध संबंध के कारण आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया.
वहीं, डीडवाना एएसपी नितेश आर्य ने बताया कि 13 जुलाई को गंगाराम गिवारिया का शव मकराना के वसुंधरा नगर में रेलवे ट्रैक के पास मिला था. उसके पिता ने गुलाब गिवारिया और रमजान के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. प्रारंभिक पड़ताल में गुलाब और गंगाराम की पत्नी प्रेम के बीच अवैध संबंध की जानकारी सामने आई थी. इस मामले में पुलिस ने गुलाब, उसके दोस्त रमजान और प्रेम देवी को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया है.
उधर, आरोपियों ने पुलिस को बताया कि गंगाराम शराब पीकर प्रेम देवी के साथ मारपीट करता था. यह बात उसने अपने प्रेमी गुलाब और उसके दोस्त रमजान को बताई. इस पर तीनों ने गंगाराम की हत्या की साजिश रची. उन्होंने गंगाराम के साथ 13 जुलाई की रात को शराब पी और फिर पत्थर से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी. इसके साथ ही शव को रेलवे ट्रैक के पास फेंककर फरार हो गए. पुलिस का कहना है कि इस मामले में आगे अनुसंधान चल रहा है.