कुचामन सिटी. भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा शनिवार को डीडवाना कुचामन पहुंची, जहां जगह-जगह पार्टी के कार्यकर्ताओं ने यात्रा का स्वागत किया. इस दौरान कुचामन, परबतसर, मकराना, मंगलाना और नारायणपुर में जनसभाएं हुई. सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डंका देश व विदेशों में बज रहा है. केंद्र की भाजपा नीत एनडीए सरकार देश के विकास के लिए काम कर रही है तो कांग्रेस सनातन को कमजोर करना चाहती है, लेकिन आम जनता पीएम मोदी के साथ है.
उन्होंने कहा कि अभी तो पीएम मोदी ने धारा 370 को हटाया और फिर जी 20 शिखर सम्मेलन का भारत में आयोजन कराया है, लेकिन आने वाले समय में अभी बहुत कुछ होने वाला है. इस दौरान गजेंद्र सिंह शेखावत ने राज्य की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इस भ्रष्टाचारी सरकार की अबकी विदाई तय है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में गहलोत सरकार निशुल्क मोबाइल बांटकर चुनाव जीतने की योजना बना रही है, लेकिन आज जनता को बिजली और युवाओं को रोजगार की जरूरत है. ऐसे में मोबाइल बांटकर भी उन्हें कुछ भी हासिल होने वाला नहीं है. वहीं, मंगलाना में मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रदेश में अब सरकार नहीं, सर्कस रह गई है, जिसे जल्द ही जनता हटाने वाली है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है, कानून व्यवस्था बदहाल है.
इसे भी पढ़ें - मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास बोले- जरा मुझे अरब सागर में फेंक करके दिखाएं गजेंद्र सिंह शेखावत
परिवर्तन यात्रा भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिमः प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने भाजपा की परिवर्तन यात्रा को गहलोत सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ एक मुहिम करार दिया. साथ ही कहा कि आज आलम यह है कि कांग्रेस के मंत्री और विधायक खुद कह रहे हैं कि वो हार रहे हैं. वहीं, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि राज्य की मौजूदा सरकार के कार्यकाल में बिजली और सड़कों के निर्माण तक में भ्रष्टाचार हुआ है. यहां तो थानेदार तक की गाड़ी भी चोरी हो जाती है.
अनोखे अंदाज में हुआ स्वागत - गहलोत सरकार के खिलाफ भाजपा की ओर से निकाली जा रही परिवर्तन संकल्प यात्रा का डीडवाना कुचामन जिले के परबतसर में अनूठे अंदाज में स्वागत किया गया. यहां यात्रा के प्रवेश करने पर 60 जेसीबी से पुष्प वर्षा की गई, जिसे देख पार्टी के नेता उत्साहित नजर आए.
किरोड़ी लाल मीणा बोले, गहलोत के मंत्री भ्रष्टाचारीः राज्यसभा सासंद डॉ किरोड़ी लाल मीणा शनिवार को केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के मीणों का नयागांव क्षेत्र के दौरे पर रहे. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व उनके सारे मंत्री, विधायक भ्रष्टाचारी हैं. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश में ईडी की कार्रवाई चल रही है. उन्होंने विधायक रघु शर्मा पर भी कई गंभीर आरोप लगाए. साथ ही यह भी कहा कि केकड़ी से विधायक रघु शर्मा का जाना तय है.