कुचामनसिटी. मकराना क्षेत्र में मार्बल खदान में खनन कार्य के दौरान पत्थर गिरने से दो श्रमिकों की मौत हो गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को राजकीय अस्पताल मकराना की मोर्चरी में रखवाया है. सोमवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा. हादसे के बाद बड़ी संख्या में लोग मुआवजे की मांग पर अड़ गए, जिन्हें समझाइश कर मामला शांत करवाया गया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
लोग मुआवजे की मांग पर अड़ गए : थानाधिकारी राजेंद्र सिंह कमांडो के मुताबिक मार्बल खनन क्षेत्र के एक खदान में गणपत शर्मा निवासी डोडवाड़ी व कैलाश किरडोलिया निवासी जुसरिया रोजाना की तरह काम कर रहे थे. देर शाम अगवाड़ की तरफ से एक पत्थर खान के अंदर गिर गया. इस पत्थर की चपेट में आने से दो श्रमिकों की मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. लोग मुआवजे की मांग पर अड़ गए.
चार घंटे की समझाइश के बाद बनी सहमति : सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों से समझाइश की. करीब चार घंटे की समझाइश के बाद मुआवजा राशि पर सहमति बन सकी. इसके बाद पुलिस ने शवों को राजकीय अस्पताल मकराना की मोर्चरी में रखवाया है. मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम सोमवार को होगा. थानाधिकारी राजेंद्र सिंह कमांडो ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. रिपोर्ट मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.