नागौर. डीडवाना में एक समुदायों के दो गुटों में आपसी विवाद को लेकर भिड़ंत हो गई. जिसमें एक पक्ष के लोगों ने दूसरे (Stonepelting in Didwana) पक्ष पर पत्थरबाजी की. इस दौरान हमले में 4 लोग घायल हो गए. घायलों को बांगड़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और मामले की जांच शुरू कर दी.
मौके पर पहुंची डीडवाना पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. जिसमें सामने आया कि मस्जिद में शादी करवाने के किसी मामले को लेकर यह विवाद हुआ था. जिसमें एक गुट ने नमाज के बाद मस्जिद से बाहर निकल रहे दूसरे गुट पर पत्थरबाजी कर दी. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. मामले में अभी तक किसी प्रकार की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
जानकारी के अनुसार फतेहपुर गेट के नजदीक मर्कट मस्जिद के बाहर एक ही समुदाय के दो गुट आपस में भिड़ गए. दोनों के बीच किसी बात को लेकर आपसी विवाद था. विवाद इतना बढ़ गया कि एक गुट की तरफ से घटनास्थल पर जमकर पत्थरबाजी की गई. जिसमें 4 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को स्थानीय लोगों ने बांगड़ अस्पताल पहुंचाया जहां पर 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रहे हैं.