ETV Bharat / state

Police Commemoration Day 2023 : पुलिस शहीद दिवस पर जिला पुलिस ने शहीदों को किया याद, पौधारोपण कर दी श्रद्धांजलि - पुलिस शहीद दिवस

कुचामन में शनिवार को पुलिस शहीद दिवस मनाया गया. इस मौके पर कुचामन थाना परिसर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्याम लाल मीणा की मौजूदगी में पौधारोपण कर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

Police Commemoration Day 2023
Police Commemoration Day 2023
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 21, 2023, 12:36 PM IST

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्याम लाल मीणा

कुचामनसिटी. डीडवाना कुचामन जिले में शनिवार को पुलिस ने 64वां पुलिस स्मृति दिवस मनाया. इस मौके पर बदमाशों को रोकने की कोशिश में शहीद हुए कुचामन थाने के शहीद हेड कांस्टेबल फैज मोहम्मद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. इस कार्यक्रम में जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्याम लाल मीणा, पुलिस उपाधीक्षक विकास धींधवाल, थानाधिकारी सुरेश चौधरी सहित भारी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे.

इस दौरान कुचामन थाना परिसर में शहीद पुलिसकर्मियों की याद में पौधरोपण किया गया. साथ ही देश की आंतरिक सुरक्षा व कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए शहीद हुए पुलिस के जवानों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्याम लाल मीणा ने कहा कि हमें शहीद पुलिस जवानों के बलिदान से प्रेरणा लेनी चाहिए. कार्यक्रम के बाद एडिशनल एसपी ने पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुए पेंशनर जवानों व कर्मचारियों से भी मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना.

इसे भी पढ़ें - Police Commemoration Day 2023 : जयपुर में शहीद पुलिसकर्मियों को दी गई श्रद्धांजलि, जानिए क्यों 21 अक्टूबर को मनाया जाता है पुलिस शहीद दिवस

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मीणा ने कहा कि आज के दिन को पुलिस अर्धसैनिक बलों से जुड़े तमाम लोग पुलिस शहीद दिवस या फिर पुलिस परेड डे के रूप में मनाते हैं. ड्यूटी के दौरान अपनी प्राणों की आहुति देने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देने के लिए हर साल पूरे देश में इस दिवस को मनाया जाता है. वहीं, पुलिस उपाधीक्षक विकास धींधवाल ने भी देश के लिए शहीद हुए पुलिस के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्याम लाल मीणा

कुचामनसिटी. डीडवाना कुचामन जिले में शनिवार को पुलिस ने 64वां पुलिस स्मृति दिवस मनाया. इस मौके पर बदमाशों को रोकने की कोशिश में शहीद हुए कुचामन थाने के शहीद हेड कांस्टेबल फैज मोहम्मद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. इस कार्यक्रम में जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्याम लाल मीणा, पुलिस उपाधीक्षक विकास धींधवाल, थानाधिकारी सुरेश चौधरी सहित भारी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे.

इस दौरान कुचामन थाना परिसर में शहीद पुलिसकर्मियों की याद में पौधरोपण किया गया. साथ ही देश की आंतरिक सुरक्षा व कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए शहीद हुए पुलिस के जवानों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्याम लाल मीणा ने कहा कि हमें शहीद पुलिस जवानों के बलिदान से प्रेरणा लेनी चाहिए. कार्यक्रम के बाद एडिशनल एसपी ने पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुए पेंशनर जवानों व कर्मचारियों से भी मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना.

इसे भी पढ़ें - Police Commemoration Day 2023 : जयपुर में शहीद पुलिसकर्मियों को दी गई श्रद्धांजलि, जानिए क्यों 21 अक्टूबर को मनाया जाता है पुलिस शहीद दिवस

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मीणा ने कहा कि आज के दिन को पुलिस अर्धसैनिक बलों से जुड़े तमाम लोग पुलिस शहीद दिवस या फिर पुलिस परेड डे के रूप में मनाते हैं. ड्यूटी के दौरान अपनी प्राणों की आहुति देने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देने के लिए हर साल पूरे देश में इस दिवस को मनाया जाता है. वहीं, पुलिस उपाधीक्षक विकास धींधवाल ने भी देश के लिए शहीद हुए पुलिस के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.