नागौर. मौलासर थाने के रसीदपुरा ग्राम के सूखे तालाब में शनिवार दोपहर एक महिला का आधे से ज्यादा जला हुआ शव मिलने के मामले में सोशल मीडिया पर मृतका का पहचान के लिए फोटो वायरल होने के बाद रसीदपुरा गांव के ग्रामीण मौके पर पहुंचे. मृतका की उनके रिश्तेदारों ने तेजू स्वामी के रूप में पहचान की है. घटनास्थल पर पुलिस को केरोसिन की बोतल और माचिस भी मिली है.
घटना की जानकारी मिलने पर डीडवाना वृत्ताधिकारी गोमाराम भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की. मौके से मिले मौलासर थाना पुलिस ने आसपास जगहों से FSL टीम ने पैरों के निशान और फिंगर प्रिंट लिए गए मौलासर थानाधिकारी सुमन ने बताया, ग्रामीणों और मृतका के रिश्तेदारों से मिले सुराग के आधार पर मृतका तेजू देवी स्वामी पिछले कई महीनों से घरेलू परेशानियों के चलते परेशान रहने लगी.
यह भी पढ़ें: कोटा के शवदाहों में नहीं बची जगह, वेटिंग में शव...सरकार छुपा रही आंकड़े
घर से बिना बताए रसीदपुरा ग्राम के सूखे तालाब में पहुंची थी. मौलासर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मौलासर चिकित्सालय भेज गया है. मौलासर थाना पुलिस पुरे मामले की जांच कर रही है.