नागौर. जिले के छोटी खाटू गांव में देर रात एक व्यापारी का शव एक खंडहर के पास संदिग्ध हालात में मिलने से सनसनी फैल गई. उसका शव बुरी तरह लहूलुहान है और शरीर पर तार बंधे है. मृतक का नाम रामावतार लोहिया है और वह छोटी खाटू के बड़ला बाजार में किराना की दुकान चलाते थे.
परिजनों का आरोप है कि उधार के रुपए मांगने पर पहले उनके खिलाफ छेड़खानी का आरोप लगाया गया. और फिर घर में घुसकर हमला कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया. परिजनों का कहना है कि जब तक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होती है, वे शव नहीं उठाएंगे.
इस घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. दुकानदारों का कहना है कि इस घटना से वे भयभीत और आक्रोशित है. उन्होंने मांग की है कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो. यह सुनिश्चित किया जाए कि मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है.
इस घटना को लेकर एसपी डॉ. विकास पाठक का कहना है कि मंगलवार शाम को खुनखुना थाने में एक मामला दर्ज हुआ था और देर रात आरोपी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. उनके परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया जा रहा है. उनका यह भी कहना है कि एफएसएल से घटनास्थल की जांच करवाई गई है. फिलहाल मामले की त्वरित गति से जांच की जा रही है.